Advertisement

Janmashtami 2023 Date: 6 या 7 सितंबर? पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने बताया कब और कैसे मनाएंगी जन्माष्टमी

Janmashtami 2023 Kab Hai: इस साल जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है. कुछ लोग 6 सितंबर तो कुछ 7 सितंबर को जन्माष्टमी बता रहे हैं. वहीं, ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल गृहस्थ लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे.

Janmashtami 2023 Date: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर कब मनाएंगी जन्माष्टमी, 6 या 7 सितंबर? सही डेट भी जानें Janmashtami 2023 Date: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर कब मनाएंगी जन्माष्टमी, 6 या 7 सितंबर? सही डेट भी जानें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

Janmashtami 2023 Date: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सचिन मीणा से शादी के बाद सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया है और वो हर त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. सीमा को अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार है. इस दिन सीमा भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करेंगी और अपने परिवार के लिए मंगलकामनाएं करेंगी. इससे पहले सीमा हैदर भारत में तुलसी पूजा, एकादशी व्रत, नाग पंचमी और रक्षाबंधन का त्योहार भी मना चुकी हैं.

Advertisement

सीमा कब मनाएंगी जन्माष्टमी?
इस साल रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी बड़ा कन्फ्यूजन फैला है. कोई 6 सितंबर तो कोई 7 सितंबर को जन्माष्टमी की तारीख बता रहा है. हालांकि एक इंटरव्यू में सीमा हैदर ने बताया कि वह 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगी. यह ससुराल में उनकी पहली जन्माष्टमी है, जिसे वो धूमधाम से मनाएंगी. सीमा ने बताया कि वह जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगी.

बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर भारत में कई त्योहार मना चुकी हैं. उन्होंने अपने ससुराल रबूपुरा में तुलसी पूजा, एकादशी व्रत, नाग पंचमी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है. रक्षाबंधन पर सीमा हैदर ने अपने वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी. इस मौके पर सीमा ने 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाना भी गाया था. वहीं, एपी सिंह ने सीमा हैदर के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया था और यह वादा किया था कि वो हर हाल में सीमा को भारत की नागरिकता दिलवाएंगे.

Advertisement

कब है जन्माष्टमी? (Janmashtami 2023 Date and Time)
इस साल जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है. कुछ लोग 6 सितंबर तो कुछ 7 सितंबर को जन्माष्टमी बता रहे हैं. वहीं, ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल गृहस्थ लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे. इस बार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 06 सितंबर को दोपहर 03.38 आरम्भ होगी और इसका समापन 7 सितंबर को शाम में 04.14 बजे होगा. इस दौरान रोहिणी नक्षत्र पूरी रात्रि विद्यमान रहेगा. 

शुभ मुहूर्त (Janmashtami 2023 Shubh muhurt)
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल गृहस्थ जीवन के लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे. जन्माष्टमी की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त भी 6 सितंबर को रात 11 बजकर 56 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement