Advertisement

Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी के लिए आज शाम से शुरू करें ये नियम, तभी मिलेगा व्रत का शुभ फल

Jaya Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व माना गया है. एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन जो जातक भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. माघ के शुक्ल पक्ष की एकदशी के जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस बार ये व्रत 12 फरवरी, 2022 को रखा जाएगा, हालांकि इस व्रत के नियम एक दिन पहले यानि आज शाम से शुरू हो जाएंगे.

भगवान विष्णु भगवान विष्णु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • जया एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा का है विधान
  • भूत-प्रेत, पिशाच जैसी योनियों के भय से मिलती है मुक्ति

Jaya Ekadashi 2022: माघ महीने को पवित्र महीना कहा जाता है. इस पूरे महीने में उपवास और शुद्धिकरण का बड़ा महत्व है. इस महीने के शुक्ल पक्ष को जया एकादशी मनाई जाती है. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की भक्ति के साथ पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार इस दिन जो जातक श्रद्धापूर्वक व्रत करते हैं उन्हें भूत-प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में जाने का भय नहीं रहता है. इस बार जया एकादशी 12 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को है. इस व्रत के नियम एक दिन पहले यानि आज शाम से शुरू हो जाएंगे. जानें जया एकादशी व्रत का पूजा मुहूर्त और आज शाम से किन नियमों का पालन करना है. 

Advertisement

जया एकादशी व्रत पारण मुहूर्त  
जया एकादशी का व्रत 12 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को रखा जाएगा. व्रत का पारण अगले दिन 13 फरवरी को होगा. इस दिन जातक सुबह 07 बजकर 01 मिनट से  09 बजकर 15 मिनट यानि 2 घंटे 13 मिनट की अवधि में जया एकादशी के व्रत का पारण कर सकते हैं. 

आज शाम से ही इन बातों का रखें ध्यान 
जया एकादशी व्रत के लिए एक दिन पहले नियम शुरू हो जाते हैं. यानि व्रत से पूर्व दशमी यानि आज 11 फरवरी की शाम से एक ही समय सात्विक भोजन ग्रहण करें. व्रत करने वालों को ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.  इसके बाद 12 फरवरी की सुबह काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करके भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा करें. रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करें. द्वादशी के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करें.

Advertisement

ना करें ये गलतियां 
1- जया एकादशी के दिन तामसिक भोजन और नशीले पदार्थों का सेवन ना करें.
2- अपने आसपास मौजूद सभी लोगों का सम्मान करें, गुस्सा ना करें, और ना ही किसी से झूठ बोलें.
3- किसी भी प्रकार की शारीरिक अंतरंगता से भी बचें.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement