Advertisement

July 2022 Horoscope: जुलाई में इन 4 मूलांक वालों को होगा सबसे अधिक फायदा, जानें पूरे महीने का हाल

अंक ज्योतिष की मानें तो जुलाई महीने में मूलांक 1, 2, 6 और 7 वालों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद रहेगा. इन मूलांक वाले जातकों को ना सिर्फ धन लाभ होगा बल्कि करियर में भी सफलता हासिल होगी.

July 2022 Monthly Horoscope: जुलाई में इन 4 मूलाकं वालों को होगा सबसे अधिक फायदा, जानें पूरे महीने का हाल July 2022 Monthly Horoscope: जुलाई में इन 4 मूलाकं वालों को होगा सबसे अधिक फायदा, जानें पूरे महीने का हाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

July 2022 Rashifal: जुलाई का महीना आज से शुरू हो चुका है. ये महीना कई राशियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. कई जातकों के लिए साल का सातवां महीना बेहद शुभ साबित होने वाला है. मूलांक से जानते हैं कि इस महीने आपकी राशि को किस तरह से फायदा होने वाला है.

मूलांक-1ः जिन जातकों का जन्मदिन किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को है, उनके लिए जुलाई का महीना बदलाव लेकर आएगा. आपके जीवन में बहुत से काम रुक हुए थे, जिन्हें अब नई दिशा मिलनी शुरू होगी. हालांकि, परेशानी बढ़ सकती है लेकिन समय के साथ वह कम भी होगी. आपकी सेहत में सुधार होता दिख रहा है. करियर में भी अच्छी खबरें मिलेगी. 20 तारीख के बाद आपका समय और अच्छा होगा. आर्थिक लाभ होने के योग हैं.

Advertisement

मूलांक-2ः जिन जातकों का जन्मदिन 2, 20, 11 या 29 तारीख को होता है. यह महीना उनके लिए नए अवसर लेकर आएगा. जीवन में वित्तीय स्थिरता आएगी. मन शांत रहेगा. प्रॉपर्टी में लाभ होने के संकेत हैं. पड़ोसियों से संंबंध सुधरेंगे. लोग आपके साथ खड़े होंगे. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको लाभ मिलेगा. कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे. तनाव कम होगा. आपका रिलेशनशिप भी सुखमय होगा. आपकी शुभ तारीख 25 और 28 जुलाई है. 

मूलांक-3ः जिन जातकों का जन्मदिन 3, 12, 21 या 30 तारीख को है. उनके लिए यह महीना जरूरत से ज्यादा मेहनत करने का है. इस महीने खर्चे बढ़ेंगे, जिससे परेशानी हो सकती है. सेहत में भी दिक्कतें आ सकती हैं. सर्दी, बुखार से जूझना पड़ सकता है. पैसों की तंगी हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें, कमाई से अधिक खर्चें रहेंगे. करियर में मेहनत करते दिखेंगे. मेडिटेशन, योग करना अच्छा रहेगा. रिलेशनशिप में भी लाभ होगा. रिश्तों को लेकर स्पष्टता मिलेगी. पति, पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे.

Advertisement

मूलांक-4ः जुलाई महीना करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा. अच्छे नतीजे मिलेंगे. आर्थिक ग्रोथ होगी. रिलेशनशिप में मेहनत करनी पडे़गी. बहस या मनमुटाव से बचें. स्कीन एलर्जी हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शुभ तारीख पांच से लेकर 10 जुलाई के बीच है.

मूलांक-5ः जिन जातकों का जन्मदिन 5, 14 या 23 तारीख को है. यह महीना आपके लिए इंतजार लेकर आएगा. आप जिस चीज का इंतजार कर रहे हैं, वह आपको महीने के अंत में मिलेगी. करियर में अच्छा समय दिख रहा है. काम में सराहना मिलेगी लेकिन अहंकार को कम करने की जरूरत है. रिलेशनशिप में पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा. अगर आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो उसमें थोड़ा डिले करें. 20 जुलाई के बाद ही वाहन खरीदें. आपकी शुभ तारीख 25 से 30 जुलाई है. 

मूलांक-6ः जुलाई का महीना आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा. यह महीना आपके करियर के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आय के नए साधन खुलेंगे. कारोबार का विस्तार होगा. रिलेशनशिप में तनाव कम होगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत है. पेट की समस्या आपको तंग कर सकती है. आपकी शुभ तारीख 10 से 20 जुलाई है.

मूलांक-7ः जिन जातकों का जन्मदिन किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को है. उनके लिए यह महीना रिलेशनशिप में खुशखबरी लेकर आएगा. पति, पत्नी या प्रेमी, प्रेमिका के बीच प्यार बना रहेगा. बच्चों से खुशखबरी मिल सकती है. करियर में भी लाभ होगा. काम का माहौल अच्छा रहेगा. लोगों के सपोर्ट मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आपकी शुभ तारीख 1 से 10 जुलाई है.

Advertisement

मूलांक-8ः जिन जातकों का जन्मदिन किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को है, उनके लिए करियर, रिलेशनशिप में अच्छा समय रहेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. शादी की बात पक्की हो सकती है. नए रिश्ते जुड़ेंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं लेकिन उधार लेने और देने से बचें. पैसों को लेकर समस्या भी हो सकती है. गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. इस महीने जितनी मेहनत करेंगे, उसका फल आपको मिलेगा. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह महीना शुभ है. आपकी शुभ तारीख 15 से 20 जुलाई है.

मूलांक-9ः जिन जातकों का जन्मदिन किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को है, उनके लिए जुलाई का महीना जरूरत से अधिक मेहनत करने का है. इस महीने आपके लिए नए रास्ते खुल सकते हैं. नए अवसर मिलेंगे. यह समय नया काम करने के लिए बेहतरीन है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उत्तम समय है. रिलेशनशिप में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, मनमुटाव हो सकता है. खुद को भी परखने का समय है. हमेशा दूसरों में गलतियां नहीं ढूंढे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. यह समय निवेश करने के लिए सही है. इस महीने कम दूरी की यात्राएं भी हो सकती हैं. आपकी शुभ तारीख 6 से 18 जुलाई के बीच है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement