Advertisement

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की रात जरूर करें ये एक काम, घर की चौखट से कोसों दूर रहेगी गरीबी

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई जगह कुंवारी लड़कियां भी अचछे वर की कामना के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं. कहते हैं कि करवा चौथ की दिव्य रात कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन खुशियों से भर जाता है.

करवा चौथ की दिव्य रात कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन खुशियों से भर जाता है करवा चौथ की दिव्य रात कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन खुशियों से भर जाता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

Karwa Chauth 2024: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई जगह कुंवारी लड़कियां भी अचछे वर की कामना के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं. कहते हैं कि करवा चौथ की दिव्य रात कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन खुशियों से भर जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं.

Advertisement

मंगलसूत्र के जुड़ा खास उपाय
सुहागन महिलाओं को करवा चौथ पर मंगलसूत्र जरूर पहनना चाहिए. मंगलसूत्र के काले धागे पति-पत्नी को बुरी नजर से बचाते हैं. करवा चौथ के दिन अपने मंगलसूत्र को गंगाजल से धोएं और इस पर हल्दी और कुमकुम का टीका लगाएं. इस पवित्र दिन अपने मंगलसूत्र की भी पूजा करें. इससे पति-पत्नी के बीच का संबंध मजबूत होता है और सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है

पति-पत्नी का स्वस्थ जीवन
करवा चौथ की पूजा के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य दें. फिर चन्द्रमा की रोशनी में बैठकर "ॐ हौं जूं सः" का 3 माला जप करें. फिर पति को पीला वस्त्र भेंट करें. पति की सेहत हमेशा उत्तम रहेगी. अगर पत्नी की सेहत खराब रहती है चन्द्रमा को सफेद फूल डालकर अर्घ्य दें. चांदनी में बैठकर "ॐ नमः शिवाय" का 3 माला जप करें. पत्नी को चांदी का आभूषण उपहार दें. रोग-बीमारी हमेशा पत्नी से दूर रहेंगी.

Advertisement

आपसी मनमुटाव से मुक्ति
पांच बेसन के लड्डू लें. इनके साथ आटा-शक्कर से बने 5 पेडे़, 5 केले और थोड़े से चने या भीगी दाल गाय को खिला दें. इससे पति-पत्नी के बीच का मनमुटाव दूर होता है. करवा चौथ के दिन गौरी-शंकर पुत्र गजानन की आराधना करें. गणेश भगवान की पूजा-अर्चना के लिए दुर्वा के साथ गुड़ की 21 गोलियां भगवान गणेश को अर्पित करें. पति-पत्नी के बीच हमेशा प्यार बना रहेगा.

आर्थिक तंगी से निजात
करवा चौथ की शाम 'ऊं श्री गणधिपतये नम:' मंत्र का जाप करें और गणपति को हल्दी की 5 गांठें अर्पित कर दें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है. जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, वहां गरीबी और दरिद्रता कभी पांव नहीं रखती है.

परिवार पर चढ़े कर्ज से मुक्ति
कर्जे से मुक्ति के लिए करवा चौथ वाले दिन भगवान गणेश को घी-गुड़ का भोग लगाएं. इसके साथ गणपति से अपने घर की स्थिति के सुधार के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद यह गुड़ गाय को खिला दें. इस उपाय को करने से घर में बरकत आती है और आमदनी बढ़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement