Advertisement

आर्थिक संपन्नता और भाग्य बढ़ाने के लिए घर में लगाएं ये तस्वीरें

चित्रों का जीवन में विशेष महत्व होता है. कुछ लोग चित्र की कला का आंनद उठाते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इनके रंग और आकृति देखकर मोहित हो जाते हैं. इसी प्रकार घर में यादों के लिए, पूजा-पाठ आदि के लिए कई तरह के चित्र लगाए जाते हैं. इन सभी चित्रों के अंदर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं, जिनका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है.

चित्रों से ऐसे पूरी होती है मनोकामना चित्रों से ऐसे पूरी होती है मनोकामना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • जीवन में चित्रों का विशेष महत्व
  • इनका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है
  • घर पर इन चित्रों को लगाने से मनोकामना पूरी हो सकती है

चित्रों का जीवन में विशेष महत्व होता है. कुछ लोग चित्र की कला का आंनद उठाते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इनके रंग और आकृति देखकर मोहित हो जाते हैं. इसी प्रकार घर में यादों के लिए, पूजा-पाठ आदि के लिए कई तरह के चित्र लगाए जाते हैं. इन सभी चित्रों के अंदर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं, जिनका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है. शास्त्रों के अनुसार, घर पर इन चित्रों के लगाने से मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से कि कैसे चित्रों से मनोकामना पूर्ण की जा सकती है.  

Advertisement

पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि घर में कई तरह के चित्र लगाए जाते हैं. ये रंगीन होने के साथ सादे, बड़े और छोटे हर तरीके के हो सकते हैं. विभिन्न प्रकार के चित्रों में से अलग-अलग तरंगे निकलती हैं. इनका सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है. ये मन को अच्छा करने के साथ इसे खराब भी कर सकते हैं. चित्रों से ना केवल मन को प्रभावित किया जा सकता है बल्कि मनोकामनाओं को भी पूरा किया जा सकता है.

शिक्षा में सफलता के लिए:
पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, शिक्षा में सफलता और एकाग्रता के लिए भगवान गणेश का चित्र बेहद लाभकारी होता है. इसके अलावा, उगते हुए सूरज का चित्र पढ़ने वाले स्थान पर लगाना अच्छा होता है. विशेष एकाग्रता के लिए श्री यंत्र भी लगाया जा सकता है. चित्र हमेशा स्पष्ट और रंगीन होना चाहिए. अपने पढ़ाई के स्थान पर कार्टून और फिल्मी चित्र कभी ना लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी, उगता हुआ सूरज या श्री यंत्र का एक ही चित्र लगाना आपके लिए बेहतर साबित होगा.

Advertisement

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए:
घर में पूर्वी या उत्तरी दीवार पर संयुक्त परिवार या ज्वाइंट फैमिली का चित्र लगाने से सुख-शांति बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. भूलकर भी इस चित्र को दक्षिणी दीवार पर ना लगाएं. इसके अलावा, अलग-अलग रंगों के और फूलों के ढेर सारे चित्र भी लगा सकते हैं. इन चित्रों को लिविंग रूम या बैडरूम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

मनोकामना और भाग्य को बढ़ाने के लिए:   
पंडित जी के अनुसार, घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस-पास फूलों का या फिर पानी का चित्र भी लगा सकते हैं. आर्थिक संपन्नता के लिए पूजा स्थान पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाना शुभ माना जाता है. संतान की प्राप्ति के लिए कमल के फूल का चित्र लगाएं. इसके अलावा गाय का चित्र बैडरूम में लगा सकते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम के स्थान पर उगते हुए सूरज का चित्र लगाएं. हर तरह के कष्ट का नाश करने के लिए पूजा के स्थान पर भगवान शिव या भगवान श्री कृष्ण का चित्र आशीर्वाद की मुद्रा में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है.

चित्र लगाते समय बरतें सावधानी:  
पंडित जी कहते हैं कि जहां तक हो सके रंगीन और सुंदर चित्र लगाएं. जंगली जानवरों, आग और कांटों के चित्र ना लगाएं. चित्रों को साफ रखें उनपर धूल ना जमने दें. बैडरूम में देवी-देवताओं के चित्र ना लगाएं. घर में बहुत सारे चित्र ना लगाएं. इससे रिश्तों में उलझन पैदा होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement