Advertisement

Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में बिना पास के नहीं मिलेगी एंट्री, यहां रजिस्ट्रेशन करना जरूरी, जानें नियम

कोरोना काल में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान सुरक्षा गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा. कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पास (Passes for Kumbh Mela) जारी किए जाएंगे. बिना पास के कुंभ मेले में एंट्री नहीं मिलेगी.

Kumbh Mela Latest Updates Kumbh Mela Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • हरिद्वार में महाकुंभ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • कुंभ के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ (Mahakumbh 2021) की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना काल में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान सुरक्षा गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा. कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पास (Passes for Kumbh Mela) जारी किए जाएंगे. बिना पास के किसी को कुंभ मेले में एंट्री नहीं मिलेगी.

हरिद्वार के डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि कुंभ मेले में एंट्री के लिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. जिसके तहत आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को संबंधित पोर्टल (वेबसाइट) पर अपलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही कुंभ मेला पास जारी किया जाएगा.

Advertisement


उन्होंने बताया कि कुंभ ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 हजार टीके की डिमांड की गई है. कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार

कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए haridwarkumbhmela2021.com पर जाना होगा. जहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र अपलोड करना होगा. इसके बाद ही ऑनलाइन पास जारी किए जाएंगे. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के रजिस्‍ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी स्टैंडर्ट ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) में कहा गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके साथ ही कुंभ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. चेहरे पर मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. 

Advertisement

कुंभ मेले में होंगे 4 शाही स्नान 

महाकुंभ में 4 शाही स्नान होंगे. पहला 11 मार्च (महाशिवरात्रि), दूसरा 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), तीसरा 14 अप्रैल (बैसाखी कुंभ) और चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को होगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement