Advertisement

Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार, CM रावत ने की बैठक

मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों को 15 दिसम्बर से पूर्व सम्पन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

Kumbh Mela Kumbh Mela
दिलीप सिंह राठौड़
  • हरिद्वार,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 15 दिसंबर तक मेले के पुख्ता इंतजाम के निर्देश अधिकारियों को दिए गए
  • मेले के भव्य आयोजन को लेकर लगातार की जा रहीं बैठकें

कुम्भ मेला 2021 (Kumbh mela 2021) अगले साल तय समय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों के सन्त-महात्माओं के सहयोग और आशीर्वाद से मेले का आयोजन सफल होगा. कुम्भ मेले के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस मौके पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार के साथ कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले का निर्माण कार्य 15 दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने नील धारा सहित अन्य क्षेत्रों में निर्मित होने वाले स्नान घाटों के नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा. 2010 कुम्भ मेले की तरह इस बार भी उतने ही क्षेत्रफल में कुम्भ मेले के आयोजन पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा मंशा देवी हिल बाई पास सड़क को मेले के दौरान प्रयोग में लाए जाने और आंतरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें: Pitru Paksha 2020: पहला पितृपक्ष श्राद्ध कब? अभी जान लीजिए ये 5 खास बातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी सभी अखाड़ों के सहयोग से छड़ी यात्रा आयोजित की जाएगी. धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग इसका नोडल विभाग होगा. उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले को भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किए जाने  के लिए लगातार बैठकें की जाती रही हैं. कोविड-19 के कारण पैदा हुई समस्याओं का इस वक्त कोई समाधान नहीं है. पूरा विश्व इस संकट का सामना कर रहा है. इससे सभी स्तरों पर कार्यों की गति में अवरोध पैदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में देश काल व परिस्थिति के अनुसार भी निर्णय लिया जाएगा. आगे स्थितियां कैसी होंगी, इसका पूर्वानुमान लगाया जाना कठिन है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी संत-महात्माओं को उनकी अगुवाई में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे संत महात्माओं ने भी अपना बलिदान दिया. आखिर वह शुभ दिन आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम के भव्य मन्दिर का शिलान्यास किया. इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने उज्जैन  व प्रयागराज कुम्भ की तरह अखाड़ों को धनराशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात रखी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement