Advertisement

हथेली पर हो ये निशान तो 40 की उम्र के बाद मिलती है तरक्की

पामिस्ट्री यानी हस्तशास्त्र में इन आकृतियों को विशेष महत्व बताया गया है. हस्तशास्त्र विशेषज्ञों का कहना है कि हथेली पर X और M की तरह H का भी एक खास मतलब होता है. आइए जानते हैं हथेली पर ये H कहां बनता है और इसका क्या मतलब होता है.

हथेली पर हो ये निशान तो 40 के बाद मिलती है तरक्की, खुद चलकर आती है दौलत हथेली पर हो ये निशान तो 40 के बाद मिलती है तरक्की, खुद चलकर आती है दौलत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • भाग्यशाली लोगों की हथेली पर होता है H
  • 40 के बाद चमकती है इनकी तकदीर

यदि आपने कभी अपनी हथेली को गौर से देखा हो तो इसमें कुछ खास निशान या अक्षर समान आकृतियां नजर आती हैं. पामिस्ट्री यानी हस्तशास्त्र में इन आकृतियों का विशेष महत्व बताया गया है. हस्तशास्त्र विशेषज्ञों का कहना है कि हथेली पर X और M की तरह H का भी एक खास मतलब होता है. आइए जानते हैं हथेली पर ये H कहां बनता है और इसका क्या मतलब होता है.

Advertisement

हथेली पर H कैसे बनता है?
हस्तशास्त्र के मुताबिक, हथेली पर ये H तीन खास लकीरों से मिलकर बनता है. ये तीनों ही रेखाएं मूल रूप से हमारे हार्ट, लक और हेड से जुड़ी होती हैं. ऐसा माना जाता है कि जब ये तीनों रेखाएं एक निश्चित ढंग से आपस में जुड़ती हैं तो हथेली पर H बनता है.

हथेली पर H का क्या है मतलब?
अब बात करते हैं कि आखिर हथेली पर इस H का मतलब क्या होता है. हाथ पर मौजूद ये H इंसान के व्यवहार और भाग्य के बारे में बहुत सी बातें बताता है. ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर ये H होता है, उन लोगों की किस्मत 40 साल की उम्र के बाद चमकती है. उम्र के इस पड़ाव पर इनकी जिंदगी में बड़े यू-टर्न आते हैं. 

Advertisement

हस्तशास्त्र कहता है कि हथेली पर ये H बहुत ही शुभ होता है. ऐसे लोगों को तरक्की जरा देर से मिलती है, लेकिन इनकी कामयाबी का शोर लंबे समय तक रहता है. ऐसे लोग जीवन में आगे चलकर बड़ा पद हासिल करते हैं. इनके जीवन में 40 के बाद कई अच्छे बदलाव आते हैं. जीवन में इन्हें सभी तरह के भौतिक सुखों का आनंद मिलता है. कुछ खूब पैसा कमाते हैं तो कई लोगों के पद-प्रतिष्ठा कदम चूमती है.

इन्हें क्यों रहना चाहिए सतर्क?
जिन लोगों की हथेली पर ये H होता है, वे दिल के बहुत ही नेक इंसान माने जाते हैं. लेकिन ऐसे व्यवहार के कारण उनके साथ ठगी होने की संभावना ज्यादा रहती है. अक्सर लोग इनके अच्छे व्यवहार का गलत फायदा उठा लेते हैं. लेकिन ये हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement