Advertisement

कुंभ राशि में मंगल-शनि की युति से बना 'द्वंद्व योग', 19 दिन संभलकर रहें ये 3 राशि वाले

Mangal Aur Shani Yuti: ग्रहों के गोचर करने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. 29 अप्रैल 2022 को कुंभ में शनि और मंगल ग्रह का प्रवेश हुआ है. मंगल और शनि की इस युति को काफी अशुभ माना जाता है. इस युति के कारण कुछ राशियों पर इसका बुरा असर देखने को मिलेगा.

mangal and shani conjunction in kumbh rashi mangal and shani conjunction in kumbh rashi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • 17 मई 2022 तक कुंभ राशि में रहेंगे मंगल और शनि
  • शनि और मंगल की इस युति से “द्वंद्व योग” का हुआ निर्माण

Mangal Aur Shani Yuti:  शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 के दिन कुंभ राशि में शनि और मंगल का प्रवेश हुआ है. शनि और मंगल का यह प्रवेश कुंभ राशि में आज सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर हुआ. ये दोनों ही ग्रह इस राशि में 17 मई 2022 तक रहेंगे. 

मंगल ग्रह कुंभ राशि में पहले से ही मौजूद था और शनि ने भी इस राशि में प्रवेश किया है. शनि और मंगल की इस युति से “द्वंद्व योग” का निर्माण हुआ है. इस योग को काफी अशुभ माना जाता है. आपको बता दें कि शनि और मंगल एक दूसरे के शत्रु हैं इन दोनों ग्रहों की युति से बनने वाला 'द्वंद्व योग' कई राशियों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए खतरनाक साबित है शनि -मंगल की यह युति- 

Advertisement

कर्क राशि- शनि-मंगल की यह युति कर्क राशि के लोगों के लिए अशुभ साबित होगी. इस दौरान आपको दुर्घटना का  खतरा है. इस दौरान आप किसी चोट, अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी तरह का जोखिम उठाने से बचें. 

कन्या राशि- इस राशि के लोगों को इस  दौरान अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. खानपान का खासतौर पर ख्याल रखें, वरना आप किसी बड़े संकट में पड़ सकते हैं. 50 साल की उम्र से ज्यादा के लोग थकान वाले कार्यों से दूर रहें.

कुंभ राशि- आपको इस युति के दौरान सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी.  क्योंकि शनि और मंगल की ये अशुभ युति आपकी ही राशि में बनी है. इस दौरान आपके बर्ताव में क्रोध और अहंकार देखने को मिलेगा. इससे आपके निजी जीवन और कार्यस्थल पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस समय आपका सहकर्मियों से विवाद या झगड़ा हो सकता है, जिसके कारण आपकी छवि खराब हो सकती है. 

Advertisement

मंगल-शनि की युति से बचने के उपाय

- मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करें. 

- शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी चीजों का दान करें. 

- शनि और मंगल ग्रहों की शांति के लिए उनके मंत्रों का जाप करें. 

- शनि ग्रह और मंगल ग्रह दोष को दूर करने के लिए यज्ञ करें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement