
Mangal Gochar 2022: वक्री मंगल का वृषभ राशि में 13 नवंबर 2022 को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल सबसे उग्र ग्रह माना जाता है. मंगल व्यक्ति को शारीरिक शक्ति, सहनशक्ति, इच्छाशक्ति, कुछ भी करने की प्रेरणा और व्यक्ति में ऊर्जा प्रदान करता है. मंगल ग्रह के प्रभाव वाले जातक साहसी और परिश्रमी होते हैं. वक्री मंगल के गोचर से वृषभ राशि के लोग स्वभाव से कुछ चिड़चिड़े और अचानक क्रोधित हो सकते हैं. हालांकि किसी भी गोचर से राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव दोनों पड़ते हैं. आइए जानते हैं किन राशियों को इस गोचर से सावधान रहने की जरूरत है.
1. मेष
मंगल देव इस दौरान अपनी वक्री अवस्था में आपकी राशि के द्वितीय भाव में विराजमान होंगे. मेष राशि के जातकों का इस समय लोगों के साथ व्यवहार कुछ ठीक नहीं होगा. इसके कारण परिवार के साथ भी झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आर्थिक जीवन में धन हानि की पूरी संभावना बन रही है. इस समय लेनदेन और निवेश से सावधान रहने की जरूरत है. यहां तक कि ये समय करियर के नजरिए से भी परेशानी उत्पन्न कर सकता है. दाम्पत्य जीवन में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं.
2. मिथुन
इस गोचर से मिथुन राशि वालों के खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसलिए बजट बनाकर चलें. इस समय छोटे भाई या बहन से किसी बात को लेकर अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. यात्रा के दौरान भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. कोशिश करें कि इस वक्त सभी कार्य योजनाओं के साथ करें. सेहत को लेकर इस समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है. इस गोचर के समय छोटी से छोटी बीमारी को भी अनदेखा करना सही नहीं है. अहंकार से इस समय सबसे ज्यादा सावधान रहें. दाम्पत्य जीवन में भी अनबन हो सकती है.
3. तुला
तुला राशि के लोगों के लिए ये समय काफी चुनौतिपूर्ण रहने वाला है. इस समय तुला राशि के जातकों को सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. किसी घटना को लेकर आप मानसिक तनाव से भी पीड़ित रह सकते हैं. ये गोचर आर्थिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव लेकर आएगा. इस समय आपका लोगों से व्यवहार काफी अलग रहेगा, जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में आपकी लोगों से अनबन हो सकती है. तुला वालों को अपनी वाणी को लेकर इस समय सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
4. मकर
इस गोचर से मकर राशि वालों की संतानों, व्यवहार और करीबी संबंधों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. ये समय छात्रों की लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे फलदायी रहेगा, इसलिए इस समय उन्हें मेहनत करने की जरूरत होगी. इस समय सोच समझकर निर्णय लें. इस समय बच्चों की सेहत पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. शादीशुदा रिश्तों में भी इस समय अनबन हो सकती है. करीबी दोस्तों से रिश्तों में खटास हो सकती है.