Advertisement

Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल की बदली चाल 4 राशियों पर रहेगी भारी, पैसे का हो सकता है नुकसान!

17 मई को मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इस दिन मंगल सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद मंगल 27 जून तक इसी राशि में रहेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, आगामी मंगल गोचर चार राशियों पर बहुत भारी पड़ सकता है.

Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का कुंभ राशि में गोचर, 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल (Photo: Getty Images) Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का कुंभ राशि में गोचर, 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 17 मई को मीन राशि में प्रवेश
  • संभलकर रहें ये 4 राशियों के लोग

ग्रहों की सेनापति मंगल का मंगलवार, 17 मई को राशि परिवर्तन हो गया है. मंगल सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर कुंभ से मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. इसके बाद मंगल 27 जून तक इसी राशि में रहेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, आगामी मंगल गोचर चार राशियों पर बहुत भारी पड़ सकता है. इन राशियों को 30 दिन संभलकर रहने की सलाह दी है.

Advertisement

तुला राशि- मंगल के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि के लोगों के जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. कर्जों का दबाव बढ़ सकता है. जमीन-जायदाद में निवेश के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. घर-मकान या प्रापर्टी संबंधी मामलों को फिलहाल टाल दें तो बेहतर होगा.

वृश्चिक राशि- मंगल के राशि परिवर्तन से आर्थिक मोर्चे पर नुकसान के योग बन रहे हैं. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और आय के साधन कम हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को हर काम संभलकर करना होगा. इन्क्रीमेंट और प्रमोशन पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

मकर राशि- मंगल का यह राशि परिवर्तन मकर राशि वालों पर भी भारी रहेगा. इस गोचर अवधि में मकर राशि के लोगों को पारिवारिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. आपके क्रोध के कारण किसी समस्या में पड़ सकते हैं. वाणी पर संयम ना रहने से रिश्ते खराब होंगे. आर्थिक स्थिति खराब होने के योग बन रहे हैं.

Advertisement

मीन राशि- मंगल ग्रह का गोचर मीन राशि में ही होने जा रहा है. इस ग्रह गोचर के कारण मीन राशि के जातकों को जीवन में कई परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. गृह क्लेश बढ़ सकते हैं. काम में कोई सफलता हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. साथ ही इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement