
अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal April 2024): साल 2024 का चौथा महीना शुरू होने वाला है. अप्रैल के इस महीने में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नवसंवत्सर की शुरुआत भी होने वाली है, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष, मिथुन, कर्क और कन्या के जातकों के लिए यह माह काफी फलदायी और लाभदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि अप्रैल के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.
1. मेष का अप्रैल महीने का राशिफल (Aries April 2024 Rashifal)
मेष राशि वालों की कार्यक्षेत्र में स्थिति ओर बेहतर होगी. जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है, उन लोगों को प्रमोशन मिलेगा. इस महीने मान सम्मान और बढ़ेगा. व्यवहार में क्रोध न लाएं, बल्कि शांत रहें. परिवार से मान सम्मान मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. लंबी दूरी की यात्रा से सावधान रहें.
2. वृषभ का अप्रैल महीने का राशिफल (Taurus April 2024 Rashifal)
वृषभ राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. खर्चों को नियंत्रण में रखें. छोटी छोटी बातों पर घर-परिवार वालों से न उलझें. सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरूरत है.
3. मिथुन का अप्रैल महीने का राशिफल (Gemini April 2024 Rashifal)
मिथुन राशि वालों के अप्रैल के महीने में सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. भाग्य का साथ आपको प्राप्त होगा. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. अपने स्वभाव में गंभीरता लाने की आवश्यकता है. घर परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.
4. कर्क का अप्रैल महीने का राशिफल (Cancer April 2024 Rashifal)
कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल का ये महीना उन्नति के द्वार खोलेगा. सभी कार्यों में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. खर्चों को कंट्रोल में रखें. बड़ा फैसला घर परिवार वालों से विचार विमर्श करने के बाद ही लें. रोजगार बढ़ेगा.
5. सिंह का अप्रैल महीने का राशिफल (Leo April 2024 Rashifal)
15 अप्रैल को सिंह राशि का स्वामी सूर्य मेष राशि में आ जाएगा. 15 अप्रैल के बाद सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. सरकार से संबंधित कार्यों से भी लाभ होगा. व्यवहार में उग्रता न लाएं. लोगों से बेवजह उलझना नहीं है. कार्यों पर अपना पूरा फोकस रखें.
6. कन्या का अप्रैल महीने का राशिफल (Virgo April 2024 Rashifal)
कन्या राशि वालों के लिए ये चैत्र का महीना बहुत शुभ है. भाग्य का साथ मिलेगा. धन संबंधी परेशानियां भी समाप्त हो जाएंगी. घर परिवार वालों से किसी बात पर अनबन न करें, शांत रहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
7. तुला का अप्रैल महीने का राशिफल (Libra April 2024 Rashifal)
तुला राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना मान सम्मान को बढ़ाने वाला होगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. यात्रा से भी लाभ के योग बन रहे हैं.
8. वृश्चिक का अप्रैल महीने का राशिफल (Scorpio April 2024 Rashifal)
वृश्चिक वाले अप्रैल के महीने में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं लेकिन, 15 अप्रैल के बाद. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. डटकर मेहनत करें. लाभ ही लाभ होगा. घर परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.
9. धनु का अप्रैल महीने का राशिफल ( Sagittarius April 2024 Rashifal)
धनु वालों के लिए अप्रैल का महीना खुशियां लेकर आएगा. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. घर परिवार की परेशानियां दूर होंगी. सेहत संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी. ये महीना बहुत अनुकूल है. एक्टिव होकर सभी कार्य करें.
10. मकर का अप्रैल महीने का राशिफल (Capricorn April 2024 Rashifal)
मकर राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना कार्यक्षेत्र में स्थिति और मजबूत करने वाला है. 15 अप्रैल के बाद किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें, सफलता मिलेगी. सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी
11. कुंभ का अप्रैल महीने का राशिफल (Aquarius April 2024 Rashifal)
कुंभ राशि वालों के अप्रैल के महीने में सरकार से संबंधित कार्य पूरे होंगे. भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें. परिवारवालों का सपोर्ट प्राप्त होगा. किसी कार्य को अधूरा न छोड़ें. प्रॉपर्टी से संबंधित कोई फैसला 15 अप्रैल के बाद लें.
12. मीन का अप्रैल महीने का राशिफल (Pisces April 2024 Rashifal)
मीन राशि वालों के अप्रैल का महीना बहुत महत्वपूर्ण है. रुके हुए कार्य शुरू कर सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करें, सफलता मिलेगी. आलस्य से दूरी बनाएं और मन में कोई नकारात्मक विचार न लाएं.