
आज मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) है. हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का खास महत्व होता है. इसे माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. अमावस्या के दिन पितरों से जुड़े कार्य जैसे पिंडदान व तर्पण आदि भी किया जाता है. अमावस्या अगर सोमवार को पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या 1 फरवरी 2022 यानी आज है. अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है. यह भी माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी जिससे प्रसन्न होती हैं उस व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और जीवन में सिर्फ खुशहाली ही खुशहाली आती है. ऐसे में आज हम आपको मौनी अमावस्या के मौके पर माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
चींटियों को खिलाएं - मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर में आटा मिलाकर खिलाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है.
करें स्नान और ध्यान - मौनी अमावस्या के दिन स्नान और ध्यान के बाद मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
जरूर करें दान- मौनी अमावस्या के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा, तपस्या और दान करना चाहिए. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है.
खीर का भोग- अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
ईशान कोण दिशा में जलाएं दीपक- अमावस्या के दिन घर की ईशान कोण दिशा में घी का दीपक जलाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ब्राह्मणों को भोजन कराएं- मौनी अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन जरूर कराना चाहिए. इसके अलावा इस दिम गाय, कुत्ते, चींटी और कौए को भी भोजन जरूर कराएं.
पीपल के पेड़ की करें पूजा - मौनी अमावस्या के दिन दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें एवं दूध चढ़ाएं. पितरों को याद करते हुए दीपक जरूर जलाएं. इससे लक्ष्मी माता की कृप बनी रहती है. और पितृ भी खुश होते हैं.
गाय को खिलाएं रोटी - मौनी अमावस्या के दिन आटे में तिल मिलाकर रोटी बनाएं और गाय को खिलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.