Advertisement

May 2022 Festival List: अक्षय तृतीया-ईद के बाद मई में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, विवाह के अबूझ मुहूर्त भी जानें

मई की शुरुआत में ईद और अक्षय तृतीया जैसे प्रमुख त्योहार मनाए गए हैं और अभी कई व्रत-त्योहार आने बाकी हैं. शादी-विवाह के मुहूर्त के लिहाज से भी ये महीना बहुत खास रहने वाला है. मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई अबूझ मुहूर्त होंगे.

May 2022 Festival List: ईद-अक्षय तृतीय के बाद मई में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, विवाह के अबूझ मुहूर्त भी जानें May 2022 Festival List: ईद-अक्षय तृतीय के बाद मई में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, विवाह के अबूझ मुहूर्त भी जानें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • अक्षय तृतीया-ईद के बाद मई में आएंगे ये प्रमुख त्योहार
  • मई में शादी विवाह के लिए भी कई शुभ मुहूर्त

मई का महीना शुरू हो चुका है और ये माह व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा. महीने की शुरुआत में ईद और अक्षय तृतीया जैसे प्रमुख त्योहार मनाए गए हैं और अभी कई व्रत-त्योहार आने बाकी हैं. शादी-विवाह के मुहूर्त के लिहाज से भी ये महीना बहुत खास रहने वाला है. मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई अबूझ मुहूर्त होंगे. आइए आपको इस महीने के व्रत-त्योहार और विवाह की शुभ तिथियों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

मई के व्रत त्योहारों की लिस्ट
मंगलवार, 3 मई- ईद
मंगलवार, 3 मई- अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती
बुधवार, 4 मई- विनायक चतुर्थी व्रत
रविवार 8 मई - गंगा सप्तमी
मंगलवार, 10 मई- सीता नवमी और जानकी जयंती
गुरुवार, 12 मई- मोहिनी एकादशी व्रत
शुक्रवार, 13 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार, 14 मई- नृसिंह चतुर्दशी व्रत
रविवार15 मई- व्रत की पूर्णिमा
सोमवार, 16 मई- वैशाखी पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
गुरुवार, 19 मई- गणेश चतुर्थी व्रत
गुरुवार, 26 मई- अचला एकादशी व्रत
शुक्रवार, 27 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार, 28 मई- शिव चतुर्दशी व्रत
सोमवार, 30 मई- सोमवती अमावस्या, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती

मई में विवाह के शुभ मुहूर्त
मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ तिथियां पड़ रही हैं. विवाह के लिए 2 से 4 मई का अच्छा मुहूर्त रहेगा. इसके बाद 9 से 20 मई भी शादियों का मुहूर्त है. फिर 24 से 26 मई तक शादियां होंगी. महीने का आखिरी मुहूर्त 31 मई को होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement