
दुनिया के हर व्यक्ति का व्यवहार और स्वभाव अलग-अलग होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के स्वभाव पर उसकी राशि का प्रभाव रहता है. जिस प्रकार राशियां अलग-अलग तत्व की होती हैं और इन राशियों के स्वामी ग्रह भी अलग-अलग होते हैं, उसा तरह हर व्यक्ति के अलग गुण-दोष होते हैं. आज हम 4 ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातक बहुत शर्मीले होते हैं.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों का स्वभाव सबसे अलग हटकर होता है. इस राशि के जातक इतने शर्मीले होते हैं कि दे अन्य लोगों को सहज महसूस कराने और उनकी गोपनीयता भंग होने के डर से पहले ही अपना रास्ता बदल लेते हैं. ये लोग अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात करने के बजाय दूसरों की ज़रूरतों को पूरा करना पसंद करते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों का हाल भी कुछ कर्क राशि के जातकों की तरह ही है. इस राशि के जातक खुद की बात को दूसरे के सामने रखने में घबराते हैं. ये उनका डर नहीं है, बल्कि ये जातक शर्म की वजह से कभी भी खुलकर अपनी बातों को नहीं रखते हैं. ये अपने मन की बातें किसी को नहीं बताते हैं. साथ ही ये लोग किसी भी चीज की जांच-पड़ताल करने के बाद ही उस पर विश्वास करते हैं.
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक अधिक संयमित और गंभीर होने के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर उन्हें शर्मीला बना देता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि मकर राशि वाले बोलने या अपने विचार साझा करने से डरते हैं, वे आमतौर पर ऐसा कुछ भी कहने की इच्छा महसूस नहीं करते हैं जिसे कहने की आवश्यकता नहीं है.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातक भी स्वभाव से शर्मीले होते हैं. वो खुलने में समय लेते हैं. नए लोगों के लिए तब तक नहीं खुलते जब तक कि वे आश्वस्त न हों. इसके साथ ही कुछ भी बोलने से पहले बड़ी ही गंभीरता से सोचते हैं, इसलिए इस राशि के जातक शर्मीले और शांत दिखते हैं.