Advertisement

Navratri 2022 Date: नवरात्रि में क्यों बोई जाती हैं जौ? आपके बारे में ये 5 बातें बताता है इनका रंग

Navratri 2022 Date Jau Significance:नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के समय जौ बोने की भी परंपरा है. कई जगहों पर इसे ज्वार भी कहा जाता है. जौ को मिट्टी के पात्र में बोया जाता है और इसका पूजन किया जाता है. अधिकतर लोगों को ये पता ही नहीं कि आखिर नवरात्रि में जौ बोते क्यों हैं.

नवरात्रि की जौ में छिपे होते हैं आपकी जिंदगी ये 5 रहस्य नवरात्रि की जौ में छिपे होते हैं आपकी जिंदगी ये 5 रहस्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Navratri 2022 Date: शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. इसमें आदि शक्ती की उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के समय जौ बोने की भी परंपरा है. कई जगहों पर इसे ज्वार भी कहा जाता है. जौ को मिट्टी के पात्र में बोया जाता है और इसका पूजन किया जाता है. अधिकतर लोगों को ये पता ही नहीं कि आखिर नवरात्रि में जौ बोते क्यों हैं. आइए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Advertisement

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि की सबसे पहली फसल जौ थी, इसलिए नवरात्रि में देवी की उपासना से पहले इन्हें मिट्टी के बर्तन में बोने की परंपरा है. जौ एक पूर्ण फसल होती है. नवरात्र पूजा में केवल जौ बोने का ही महत्व नहीं है, बल्कि यह कितनी तेजी के साथ बढ़ती है, ये भी अहम होता है. इसके विकास को हमारी सुख-समृद्धि के साथ जोड़कर देखा जाता है. मिट्टी के बर्तन में उगने वाली जौ हमारे जीवन के बारे में कई संकेत देती है.

क्या संकेत देती है जौ?
अगर जौ घनी नहीं उगती है या ठीक से नहीं उगती है तो ये एक अशुभ संकेत समझा जाता है. अगर जौ का रंग सफेद है और ये बिल्कुल सीधी उगे तो ये जीवन में तरक्की और खुशहाली का संकेत देती है. अगर जौ का रंग काला है और ये टेढ़ी-मेढ़ी उगती है तो इसे अशुभ माना जाता है.

Advertisement

अगर जौ का रंग नीचे से हरा और ऊपर से पीला है तो ये साल की अच्छी शुरुआत, लेकिन अंत खराब होने का संकेत देती है. वहीं, अगर जौ का रंग नीचे से हरा और ऊपर से पीला हो तो इसे साल की अच्छी शुरुआत लेकिन बाद में परेशानियों के साथ जोड़कर देखा जाता है. कहते हैं कि अगर जौ घनी और हरी उगती है तो पूरा वर्ष अच्छा बीतने का संकेत मिलता है.

इस साल हाथी पर सवार होकर आई हैं देवी मां
हर बार देवी का आगमन किसी विशेष वाहन पर होता है. इससे आने वाले समय के बारे में अनुमान लगाया जाता है. इस बार देवी का आगमन हाथी पर हुआ है. यह आर्थिक समृद्धि और ज्ञान का प्रतीक है. लोगों के जीवन में सुख की वृद्धि होगी और जीवन में धैर्य और आनंद प्रकट होगा. ऐसा कहते हैं कि जब देवी मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो बहुत ज्यादा वर्षा होती है. खेत-खलियान हरे-भरे रहते हैं और अन्न की कहीं कमी नहीं रहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement