Advertisement

Navratri 2022: खुद के घर का सपना देख रहे हैं तो नवरात्रि पर करें जरूर ये उपाय

Navratri 2022: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज के दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को ब्रह्मचर्य और तप का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी की पूजा और ध्यान करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते है कि उन उपायों के बारे में जिनसे आप खुद का घर खरीद सकते हैं.

खुद के घर का सपना देख रहे हैं तो नवरात्रि पर करें जरूर ये उपाय खुद के घर का सपना देख रहे हैं तो नवरात्रि पर करें जरूर ये उपाय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

Navratri 2022: नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर, सोमवार से हो चुकी है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. साल में 4 नवरात्रि आती है. नवरात्रि के दौरान उपाय करना सबसे कारगर माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी की पूजा और ध्यान करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते है कि उन उपायों के बारे में जिनसे आप खुद का घर खरीद सकते हैं.

Advertisement

1. साफ सफाई

नवरात्रि के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. रोजाना घर में पोछा लगवाते समय उसमें सेंदा नमक डालिए. पोछा लगवाने के बाद घर के मुख्य द्वार पर गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. धीरे धीरे पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. जिससे घर एकदम शुद्ध हो जाएगा. उसके बाद मां दुर्गा की आराधना करनी है और घर के मंदिर में मां का नाम का दीया जलाना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, जिससे की घर खरीदने की संभावना जल्द बनेगी.  

2. मिट्टी का घर

नवरात्रि के दौरान एक छोटा सा मिट्टी का घर बनाना चाहिए, जिसको आप मां दुर्गा की मूर्ति के पास रखें. इसके बाद रोज सुबह शाम मां दुर्गा की पूजा के बाद उस घर की पूजा करनी है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी करेंगी और जल्द से जल्द आप अपना घर या फ्लैट खरीदने में सफल होंगे. इस उपाय को आसानी से कर सकते हैं.

Advertisement

3. तुलसी का पौधा

नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना सबसे फलदायी माना जाता है. इस समय घर में आपको तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. जिन के घर में तुलसी का पौधा सुख गया है, उन्हें भी घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. जिन के घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है, उन्हें पौधे की मिट्टी में 1 का सिक्का रखना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी और घर में बरकत होगी. उन्नति के सारे मार्ग खुल जाते हैं. 

4. पान के पत्ते 

नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते के ऊपर केसर रखकर मां दुर्गा को चढ़ाना चाहिए. साथ ही मां दुर्गा का पाठ करना चाहिए. इससे घर में चल रहे गृह क्लेश समाप्त हो जाएंगे और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. इस उपाय को नवरात्रि के 9 दिनों तक सुबह और शाम करना है. ऐसा करने से घर में बरकत होगी. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो जाएगी.   

5. गुलाब के पत्ते

अगर आपके पास पैसा टिकता नहीं है तो आपको पान के पत्ते के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां डालकर मां दुर्गा को अर्पित करनी चाहिए. इस उपाय को करने से आपके घर में पैसा टिकेगा और घर में पैसा आएगा. पैसे सारे मार्ग खुल जाएंगे. 

Advertisement

6. सरसो का तेल

अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आपको पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसो का तेल लगाकर मां दुर्गा को अर्पित करना  चाहिए. इससे व्यापार में बढ़ोतरी मिलेगी और घर खरीदने की ज्यादा संभावना बनेगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement