Advertisement

New Year 2024 Rashifal: 2024 में इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, पूरे साल बरसेगा पैसा

New Year 2024 Rashifal: नया साल 2024 शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा. इस वर्ष मेहनत करने से ही लाभ हो सकता है. हालांकि कुछ राशियों में रोजगार की प्रबल व्यवस्था होने वाली है. खासतौर से यह साल मेष, मिथुन और धनु राशि वालों के लिए अधिक शुभ रहेगा.

New Year 2024 Rashifal New Year 2024 Rashifal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

New Year 2024 Rashifal: नया साल 2024 कल से शुरू हो रहा है. यह वर्ष सभी राशियों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है. 2024 का कुल योग 08 है, जो शनि का अंक है. नया साल 2024 शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा.  इस वर्ष देश दुनिया में बड़े बदलाव होंगे. दुर्घटनाओं और युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. इस वर्ष मेहनत करने से ही लाभ हो सकता है. हालांकि कुछ राशियों में रोजगार की प्रबल व्यवस्था होने वाली है. खासतौर से यह साल मेष, मिथुन और धनु राशि वालों के लिए अधिक शुभ रहेगा.

Advertisement

2024 में ग्रहों की स्थिति
इस वर्ष शनि कुम्भ राशि में विद्यमान रहेंगे. बृहस्पति आरम्भ में मेष राशि में रहेंगे और बाद में वृष राशि में चले जाएगे. राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में रहेंगे. ग्रहों के अनुसार, नया साल अप्रैल के बाद देश दुनिया में बड़े परिवर्तन दिखा रहा है.

मेष- आपके लिए नया साल सफलता से भरा हुआ रहेगा. शुरूआती समय को छोड़कर पूरे साल स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन-संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. इस वर्ष संपत्ति और वाहन क्रय करने के योग. नौकरी के मामले कुल मिलाकर उत्तम रहेंगे. कारोबारियों को सोच समझकर निवेश करने से लाभ होगा. रिश्तों और प्रेम संबंधों में समस्या होगी. विवाह होने में विलम्ब होता दिख रहा है

उपाय- पूरे वर्ष नियमित रूप से शनि मंत्र का जप करें. हर शनिवार कुत्ते को रोटी खिलाएं. इस वर्ष आपका शुभ रंग  पीला होगा.

Advertisement

वृष- साल 2024 मेहनत के साथ सफलता देने वाला रहेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. कान, नाक, गले और हड्डियों को लेकर सावधान रहें. धन की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन धन की आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. करियर की स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होगा. मेहनत का फल मिलने की स्थिति बन रही है. यह वर्ष विवाह के मामलों में विलम्ब दर्शाता है. प्रेम संबंधों में समस्या और बिखराव हो सकता है.

उपाय- पूरे वर्ष बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें. हर बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का दान करें. इस वर्ष आपके लिए सबसे शुभ रंग नीला होगा.

मिथुन- यह वर्ष जीवन में मिश्रित परिणाम देगा. स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखना होगा. कोलेस्ट्रॉल, लिवर और हृदय रोग से बचना होगा. धन की स्थिति कुल मिलाकर उत्तम रहेगी. संपत्ति संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. नई संपत्ति लेंगे. इस वर्ष कारोबार और नौकरी में स्थिरता आएगी. प्रमोशन और उच्च पद की प्राप्ति होगी. रिश्तों के मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. वर्ष की शुरुआत में विवाह के योग बन रहे हैं

उपाय- पूरे वर्ष राहु देव के मंत्र का जप करें. हर शनिवार खाने की वस्तुओं का दान करें. इस वर्ष आपका शुभ रंग भूरा और चॉकलेटी है.

कर्क- 2024 आपके जीवन में बड़े परिवर्तनों वाला साल होगा. यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है. हड्डियों, नसों और आंखों की समस्या से परेशानी होगी. धन की स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. धन तो आएगा, लेकिन आकस्मिक खर्चे परेशान करेंगे. साल के आरम्भ से ही करियर में सुधार होता जाएगा. वर्ष की शुरुआत में रिश्तों की समस्या हो सकती है. इस वर्ष मनचाहा विवाह होने की संभावना भी बन रही

Advertisement

उपाय- पूरे वर्ष शनि देव के मंत्रों का जाप करें. हर शनिवार सायं पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस वर्ष आपका शुभ रंग होगा सफेद.

सिंह- यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मध्यम है. आपको छाती , हड्डियों और रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए. धन के मामले में यह वर्ष संतोषजनक रहेगा. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है. नौकरी की परीक्षा में सफलता मिल सकती है. इस वर्ष अपने रिश्तों पर ध्यान देना होगा. विवाह और संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

उपाय- पूरे वर्ष सूर्य देव की उपासना करें. नियमित रूप से मिश्रित अनाज और मोटे वस्त्रों का दान करें.  इस वर्ष आपका शुभ रंग नारंगी होगा.

कन्या- यह वर्ष कुल मिलाकर आपके लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में सुधार होगा. इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ होगा. बेहतर करियर के साथ साल की शुरुआत होगी. नौकरी और व्यापार दोनों उत्तम रहेंगे. पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. विवाह में अभी भी विलम्ब दिखाई दे रहा है.

उपाय- पूरे वर्ष हनुमान जी की उपासना करें. नियमित रूप से गुड़ और मीठी चीजों का दान करें. इस वर्ष आपके लिए शुभ रंग बैंगनी है.

Advertisement

तुला- यह वर्ष बहुत सारे उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. इस साल स्वास्थ्य में बड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पेट, लिवर और नसों की समस्या हो सकती है. धन की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. धन अवश्य आएगा, लेकिन मैनेजमेंट पर ध्यान रखना होगा. नौकरी और कारोबार में थोड़ी समस्याएं रहेंगी. करियर में लापरवाही के परिणाम गंभीर हो सकते हैं. इस वर्ष प्रेम और रिश्तों की समस्या हल होगी.

उपाय- पूरे वर्ष बृहस्पति देव के मंत्रों का जाप करें. नियमित रूप से पीली वस्तुओं का दान करते रहें. इस वर्ष आपका शुभ रंग आसमानी है.

वृश्चिक- यह वर्ष कुल मिलाकर मिला-जुला रहेगा. चोट-चपेट जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं. धन के मामले में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. धन की समस्या तो रहेगी, पर सहायता से हल होती जाएगी. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. इस वर्ष नौकरी में किसी तरह का जोखिम न लें. इस वर्ष जीवन में रिश्तों का ध्यान रखना होगा. मनचाहे विवाह के हो जाने के योग बनते दिख रहे हैं.

उपाय- पूरे वर्ष शनि देव के मंत्र का जाप करें. हर शनिवार खाने पीने की वस्तुओं का दान करें. इस वर्ष आपके लिए शुभ रंग पीला होगा.

धनु- यह वर्ष जीवन में बड़े और लाभकारी परिवर्तनों का होगा. स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. मानसिक चिंताओं और अवसाद से राहत मिलेगी. इस वर्ष आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती दिख रही है. इस वर्ष नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें. नौकरी और व्यापार सफलता कारक होंगेय. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट जैसी स्थितियां बन रही हैं. प्रेम और रिश्तों के मामलों में यह वर्ष अच्छा रहेगा. संतान प्राप्ति के योग इस वर्ष बन रहे हैं.

Advertisement

उपाय- इस वर्ष नियमित रूप से राहु देव के मंत्र का जप करें. मिश्रित अनाज और वस्त्रों का दान करें. इस वर्ष आपके लिए शुभ रंग होगा नीला.

मकर- यह वर्ष पहले की तुलना में बेहतर दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. छोटी छोटी स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान करेंगी. धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. वर्ष की शुरुआत में नौकरी में बड़े लाभकारी बदलाव होंगे. जिम्मेदारी बढ़ेगी. पद प्राप्ति होगी. इस वर्ष आपको रिश्तों का विशेष ध्यान रखना होगा. वैवाहिक जीवन और रिश्तों में समस्या दिखाई देती है.

उपाय- पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप लाभकारी होगा. नियमित रूप से शनिवार को दीपदान करते रहें. इस वर्ष आपके लिये शुभ रंग होगा गुलाबी.

कुम्भ- यह वर्ष कुल मिला जुलाकर मध्यम रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव रह सकता है. व्यर्थ की चिंता और तनाव से परेशानी होगी. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. लेकिन आप आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. इस वर्ष करियर की प्लानिंग करने की आवश्यकता है. नौकरी में आकस्मिक परिवर्तन का निर्णय ले सकते हैं. इस वर्ष आप रिश्तों के मामले में ज्यादा ईमानदार होंगे. मनचाहा विवाह होने की संभावना बन रही है

उपाय- पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना करें. नियमित रूप से पीली वस्तुओं का दान करते रहें. इस वर्ष आपका शुभ रंग सफेद है.

Advertisement

मीन- यह वर्ष आपके तमाम रुके हुए काम निपटा देगा. इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरंदाज न करें. धन की स्थिति उत्तम बनी रहेगी. कर्ज की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. पुरानी संपत्ति बेचकर नई संपत्ति खरीद सकते हैं. इस वर्ष नौकरी और कारोबार दोनों में स्थिरता आएगी. जब तक बहुत जरूरी न हो रोजगार में बदलाव न करें. पुराने रिश्तों को संभालने में मेहनत करनी होगी. इस वर्ष विवाह हो पाना काफी कठिन होगा.

उपाय- पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करें. नियमित रूप से खाने की वस्तुओं का दान करें. इस वर्ष आपका शुभ रंग धानी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement