
Numerology Predictions (अंक ज्योतिष): फाल्गुन का महीना मन को मन से मिलाने के लिए महत्वपूर्ण जाना जाता है. इस माह की पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने दिलों की रंजिशों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ रंग खेलते हैं. होली के त्योहार में अब चंद दिन शेष हैं. ऐसे में अंक ज्योतिष के माध्यम से हम जान सकते हैं कि हमारे दिल के सबसे करीब कौन है.
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 01 से 09 तक के अंकों में ब्रह्मांड का आकलन संभव है. इन्हीं अंकों से व्यक्ति के लकी नंबर भी बनते हैं. जन्म की तारीख में जन्मांक और भाग्यांक छिपे होते हैं. आइए जानते दिल के रिश्तों से अंकों का क्या कनेक्शन है.
> पहला अंक यानी 01 सूर्य का नंबर है. 1, 4 और 7 एक दूसरे के करीबी होते हैं, इसलिए इनमें खूब बनती है. इस नंबर के लोगों की 2 और 5 अंक वालों से सहजता रहती है. सूर्य के गुणों से प्रबलता रखने वाले ऐसे लोग आत्मविश्वासी और स्पष्ट वक्ता होते हैं. जिम्मेदार लोग इन्हें प्रिय होते हैं.
>अंक 2 चंद्रमा का नंबर है. 2, 5 और 8 अंक वाले अच्छे मित्र बनते हैं. ऐसे लोगों की स्मरणशक्ति अच्छी होती है. संवेदनशील, समझौतावादी, विश्वसनीय और अच्छे मित्र होते हैं. इन्हें अति बौद्धिक लोगों से सावधान रहना चाहिए. 2 नंबर के लोगों की 4 और 7 अंक वालों से कम बनती है.
> अंक 3 गुरु का नंबर है. 3, 6 और 9 अंक वाले अकेडमिक अनुशासित और कार्य व्यापार में आगे रहने वाले और जुझारू होते हैं. सामूहिक प्रयासों में रुचि लेते हैं. 3 नंबर वाले लोग 8 अंक वालों से थोड़ा असहज रहते हैं.
> 4 अंक राहु का नंबर है. ऐसे लोग अतिसक्रिय और आकर्षक होते हैं. इन्हें 1 और 7 नंबर वालों से दोस्ती में सहजता रहती है. इन लोगों को अतिवादिता से बचना चाहिए. बड़े वादे करने की बजाय कोशिश पर जोर देना चाहिए.
> 5 अंक बुध का नंबर है. ऐसे लोग व्यवहार कुशल और अच्छे प्रेमी होते हैं. सभी से तालमेल में इन्हें सहजता रहती है. इन्हें 3 और 7 अंक वालों से कठिनाई अनुभव हो सकती है.
> 6 अंक शुक्र का नंबर है. ये अच्छे प्रेमी और मित्र होते हैं. देखने में सुंदर और आकर्षक होते हैं. जीवनशैली प्रभावी रखते हैं. इन्हें 2 अंक वालों से असहजता रह सकती है.
> 7 अंक केतु का नंबर है. ऐसे लोग मित्रों पर बहुत भरोसा और स्पष्ट ओपिनियन रखते हैं. ऐसे लोगों से भेंट में फर्स्ट इम्प्रेशन का बहुत ध्यान रखें. 3 अंक वालों से इनकी कम बनती है.
> 8 अंक न्यायदेव शनि का नंबर है. ऐसे लोग दूरदृष्टि रखने के साथ समय से आगे सोचते हैं. इस अंक के व्यक्ति 1 अंक वाले लोगों से असजता का अनुभव करते हैं.
> 9 अंक मंगल का नंबर है. ये लोग ऊर्जावान और बल बुद्धि में आगे रहते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों को सहजता से कर गुजरते हैं. वादे के पक्के और अपनों के समर्पित होते हैं. 01 अंक वालों से इनकी कम बनती है.