Advertisement

हस्तरेखा: हथेली के तिल में छुपा होता है धन लाभ का राज, शुभ संकेत की यूं करें पहचान

हस्तरेखा (Hast Rekha) के अनुसार हाथ की मध्यमा उंगली पर त‌िल शुभ माना जाता है. जिसकी हथेली की मध्यमा उंगली पर तिल (Mole) होता है उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. जबकि मध्यमा के नीचे शन‌ि पर्वत पर त‌िल अच्छा नहीं होता.

Mole On Palm, Palmistry hast rekha shastra: हस्त रेखा शास्त्र Mole On Palm, Palmistry hast rekha shastra: हस्त रेखा शास्त्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

हस्त रेखा विज्ञान (Palmistry Lines or Palm Reading Science): हस्तशास्त्र में हथेली पर त‌िल का विशेष महत्व है. यूं तो आमतौर पर कहा जाता है क‌ि जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तिल (Mole) होता है वो धन-पैसे के मामले में लकी होता है. हस्तरेखा के अनुसार हथेली का त‌िल अगर मुट्ठी बंद करने पर दिखाई नहीं देता तो शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं हस्तरेखा में तिल का क्या महत्व है.
देखें: आजतक LIVE TV 

हस्तरेखा (Hast Rekha) के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर अंगूठे के नीचे तिल होता है तो उसे जीवन में अपार सफलता मिलती है. लेकिन अगर अंगूठे के ऊपर तिल (Mole) होता है तो मेहनत करने के बाद भी परिणाम कम ही मिलता दिखाई देता है.

Advertisement

हाथ की मध्यमा उंगली पर त‌िल शुभ माना जाता है. जिसकी हथेली की मध्यमा उंगली पर तिल होता है उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. जबकि मध्यमा के नीचे शन‌ि पर्वत पर त‌िल अच्छा नहीं होता.


जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत पर त‌िल होता है उनका मन अस्‍थ‌िर और अशांत रहता है. ऐसे व्यक्त‌ियों को विवाह से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

Hast Rekha Shastra In Hindi

जिस व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत पर त‌िल होता है वो काफी खर्चीले होते हैं. लेक‌िन ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती बल्कि धनवान बने रहते हैं.

ज‌िस व्यक्त‌ि की बायीं हथेली में त‌िल होता है वह खूब धन कमाते हैं लेक‌िन खर्चीले स्वभाव के कारण बचत कम ही कर पाते हैं.

हाथ की सबसे छोटी उंगली पर तिल वाले लोगों को जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती लेकिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.

Advertisement

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी की हथेली के शुक्र क्षेत्र पर तिल हो तो जीवन में कई बीमार‍ियों का संकेत होता है. इसके अलावा हृदय रेखा पर तिल हार्ट संबंधी परेशान‍ियों का संकेत देते हैं.

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार अगर हथेली के बीच में तिल हो तो धन लाभ के लिए शुभ संकेत माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement