Advertisement

Pradosh Vrat 2022: ससुर के श्राप से चंद्र देव हो गए थे कुष्ठ रोगी, यहां पढ़ें प्रदोष व्रत की ये प्राचीन कथा

Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत हर माह दो बार आता है. कृष्ण और शुक्ल पक्षों की त्रयोदशी तिथि को ये व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा होती है. प्राचीन कथा के अनुसार इस व्रत की शुरुआत चंद्र देव ने अपने ससुर के श्राप से मुक्ति पाने के लिए की थी. माघ मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 30 जनवरी को ये व्रत रखा जाएगा.

भगवान शिव भगवान शिव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • प्रजापति दक्ष की बेटियों से हुआ था चंद्र देव का विवाह
  • ससुर के श्राप की वजह के कुष्ठ रोग से पीड़ित हुए चंद्र देव

Pradosh Vrat: माघ मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 30 जनवरी दिन रविवार को प्रदोष व्रत है. रविवार को होने की वजह से इसे रवि प्रदोष व्रत कहते हैं. शिवरात्रि के बाद भगवान शिव की पूजा के लिये प्रदोष व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बात का जिक्र शिव पुराण में भी किया गया है. इस व्रत के शुरू होने के पीछे की कहानी चंद्र देव से जुड़ी हुई है. चंद्र देव अपने ससुर के श्राप की वजह के कुष्ठ रोग से पीड़ित हो गए थे. ससुर के श्राप से मुक्ति पाने के लिए नारद मुनि के परामर्श पर चंद्र देव ने त्रयोदशी को प्रदोष पूजन किया था. यहां पढ़ें पूरी कथा...

Advertisement

प्रदोष व्रत कथा 
पौराणिक कथा के अनुसार चंद्र देव का विवाह प्रजापति दक्ष की 27 नक्षत्र कन्याओं के साथ हुआ था. चंद्र देव बेहद रूपवान थे और उनकी सभी पत्नियों में रोहिणी अत्यंत खूबसूरत थीं. इसलिए चंद्र देव का रोहिणी से विशेष लगाव था. रोहिणी के प्रति चंद्र देव के प्रेम से उनकी अन्य 26 पत्नियां दुखी हो गईं. उन्होंने पिता दक्ष प्रजापति से चंद्र देव की शिकायत की. बेटियों की शिकायत से दुखी होकर दक्ष ने चंद्र देव को श्राप दे दिया. इसके चलते चंद्र देव क्षय रोग से ग्रसित हो गए. धीरे-धीरे श्राप के कारण चंद्र देव की कलाएं क्षीण होने लगीं. इससे पृथ्वी पर भी बुरा असर पड़ने लगा. जब चंद्र देव अंतिम सांसों के करीब पहुंचे तभी नारद मुनि ने उन्हें भगवान शिव की आराधना करने के लिए कहा. इसके बाद चंद्र देव ने त्रयोदशी के दिन महादेव का व्रत रखकर प्रदोष काल में उनका पूजन किया. व्रत और पूजन से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें मृत्युतुल्य कष्ट से मुक्त कर पुनर्जीवन प्रदान किया, चंद्र देव के शरीर का दोष दूर हो गया. यही कारण है कि इस व्रत को प्रदोष व्रत कहा जाता है. 

Advertisement

प्रदोष व्रत के दिन इस तरह करें शिव जी की पूजा 
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये पूरे दिन जल ग्रहण नहीं करना चाहिये. व्रत के दिन सुबह तो पूजा की ही जानी चाहिये लेकिन शाम के वक्त हर हाल में पूजा करना आवश्यक होता है. शाम की पूजा से पहले आपको सूर्यास्त के बाद भी स्नान करना चाहिये और नये वस्त्र धारण करने चाहिये. इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिये. प्रदोष व्रत के दिन नीचे दी गई विधि के अनुसार आपको शिवजी की पूजा करनी चाहिये.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement