Advertisement

BJP विधायक बने निर्मल अखाड़े में महामंडलेश्वर, किया पिंडदान, संतों की मौजूदगी में हुआ पट्टाभिषेक

Pilibhit BJP MLA Pravaktananda: अक्रियधाम खमरिया पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और 2003 में उनके गुरु स्वामी अलकनंदा ने उनको दीक्षा दिलाई थी, तब से वह समाज सेवा के कार्य में लगे थे.

निर्मल अखाड़े ने प्रवक्तानंद को अपना महामंडलेश्वर बनाया. निर्मल अखाड़े ने प्रवक्तानंद को अपना महामंडलेश्वर बनाया.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अखाड़े अपने-अपने महामंडलेश्वर और महंत बना रहे हैं. इसी सूची में अब पीलीभीत जिले की बरखेड़ा विधानसभा से BJP विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का नाम भी जुड़ गया है. निर्मल अखाड़े ने प्रवक्तानंद को अपना महामंडलेश्वर बनाया है. तमाम साधु-संतों ने चादर उठाकर प्रवक्तानंद को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा, सबसे बड़े जूना अखाड़े ने भी 9 संतों को महामंडलेश्वर बनाया.

Advertisement

दरअसल, अक्रियधाम खमरिया पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बरखेड़ा सीट से विधायक चुने गए थे और 2003 में उनके गुरु स्वामी अलकनंदा ने उनको दीक्षा दिलाई थी, तब से वह समाज सेवा के कार्य में लगे थे. प्रवक्तानंद बचपन अवस्था से ही यह संत परंपरा का निर्वाह कर रहे थे. रविवार को निर्मल अखाड़े ने उनको महामंडलेश्वर बना दिया.

वहीं, सबसे बड़े जूना अखाड़े ने भी 9 संतों को महामंडलेश्वर बनाया और उनकी चादरपोशी की गई. 

जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने अखाड़े के प्रसार और विस्तार के लिए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में स्वामी विश्वेश्वर भारती, स्वामी अनंतानन्त आनन्दवन भारती महाराज, स्वामी बलराम पुरी महाराज, स्वामी आत्मवंदना गिरिजी, स्वामी विष्णु गिरि, स्वामी ऋषि भारती महाराज, स्वामी विश्वेश्वरी माता स्वामी वीरेन्दर गिरि और स्वामी मनोरमा गिरि महाराज का पट्टाभिषेक के साथ महामण्डलेश्वर पद पर नियुक्ति किया गया. सभी संतों ने महामंडलेश्वरों को आशीर्वाद दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement