Advertisement

सिर्फ जुबान नहीं 'नजर' का भी होता है रोजा, रमजान में ध्यान रखें ये बातें

रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान के महीने में रोजेदारों को कई चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर इन चीजों का ध्यान नहीं रखा गया तो रोजेदार का रोजा टूट सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
शोएब राणा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस महीने लोग ना सिर्फ रोजे रखते हैं बल्कि सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत भी करते हैं. उत्तर प्रदेश के डासना में जामिया सबीरुर रशाद मदरसे के संचालक मौलाना अशरफ कहते हैं कि रमजान का महीना बरकतों से भरपूर होता है. अल्लाह इस महीने अपनी खास रहमत नाजिल फरमाता है. 

Advertisement

मौलाना अशरफ ने आगे कहा कि इस महीने अल्लाह गुनाहों को माफ करता है. दुआओं को कबूल करता है और फरिश्तों को हुकुम देता है कि रोजा रखने वालों की दुआ पर आमीन कहो. जो शख्स ईमान के साथ अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखता है, अल्लाह उसके पिछले तमाम गुनाहों को माफ कर देता है. उन्होंने कहा कि इस महीने मुस्लिम लोगों को अपने से गरीबों और वंचितों का खास ध्यान रखना चाहिए. 

हालांकि, जो लोग रोजा रखते हैं, उन्हें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है. कई बार जरा सी गलती से ही रोजा टूट जाता है, इसलिए इन चीजों को ध्यान में रखकर ही सेहरी से लेकर इफ्तार तक समय बिताना जरूरी है. 

किन छोटी गलतियों से टूट जाता है रोजा
मौलाना अशरफ बताते हैं कि रोजा मकरूह होने यानी टूट जाने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें आंखों का पर्दा भी एक अहम चीज है. यानी रोजा रखने के बाद अगर रोजेदार किसी को गलत निगाहों से देखते हैं तो इससे रोजा मकरूह हो सकता है. इसके अलावा झूठ बोलने या पीठ पीछे बुराई करने से भी रोजा टूट सकता है. 

Advertisement

सेहरी के बाद या इफ्तार से पहले जानबूझकर कुछ भी खा लेने वाले या पानी पीने वाले लोगों का रोजा भी टूट जाता है. इसके साथ ही रोजेदार के दांत में अगर कुछ खाना फंसा हुआ है और वह उसे अंदर निगल लेता है तो इससे भी रोजा मकरूह हो सकता है. वहीं, किसी को गाली देना, अपशब्द कहना या बिना बीमारी गैरजरूरी इंजेक्शन लगवाने से भी रोजा टूट सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement