
Ratha Saptami 2022: रथ सप्तमी 7 फरवरी दिन सोमवार को पड़ रही है. इस दिन सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए सूर्य देव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि अचला सप्तमी का दिन वही दिन है जब सूर्य देव अपने रथ को सात घोड़ों द्वारा उत्तर पूर्व दिशा में उत्तरी गोलार्ध की ओर घुमाते हैं. यही वजह है कि इसे सूर्य का जन्मदिन भी माना जाता है. इस दिन कुछ काम करने की मनाही हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं इस दिन कौन से काम नहीं करने हैं...
ना करें ये गलती
1- रथ सप्तमी के दिन खुद को क्रूरता से दूर रहें और घर में शांति बनाए रखें.
2- शराब न पियें और तामसिक भोजन का सेवन न करें.
घर का माहौल सौहार्दपूर्ण बनाये रखें।
3- इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
4- इस दिन नमक का सेवन न करें.
रथ सप्तमी पर क्या करें
1- इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर ब्रह्मा मुहूर्त में गंगा नदी में स्नान करें. यदि ये संभव नहीं है तो पानी में ही थोड़ा सा गंगाजल डालकर उससे स्नान करें.
2- इस दिन सूर्य देव की पूजा करें और रथ सप्तमी व्रत कथा सुनें.
3- सूर्यदेव के समक्ष दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपका भाग्य जागेगा.
4- सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में सूर्यदेव को अर्घ्य दें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होगा.
5- इस दिन व्रत पूजन सामग्री, वस्त्र, भोजन आदि वस्तु का दान देने से शुभ फल मिलेगा.
6- घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्ते का बंदरवार लगायें.