Advertisement

Sawan 2022: सावन का हर सोमवार होगा बेहद खास, बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग

Sawan 2022 Date: इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहने वाला है. इस महीने सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि सावन के सोमवार उपवास करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल सावन का हर सोमवार अपने आप में खास रहने वाला है.

Sawan 2022: सावन का महीना होगा बेहद खास, हर सोमवार बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग Sawan 2022: सावन का महीना होगा बेहद खास, हर सोमवार बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • सावन का हर सोमवार इस बार होगा खास
  • हर सोमवार बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग

Sawan 2022 Date: आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ है. इसे श्रावण मास भी कहा जाता है. इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहने वाला है. इस महीने सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि सावन के सोमवार उपवास करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल सावन का हर सोमवार अपने आप में खास रहने वाला है.

Advertisement

सावन का पहला सोमवार
सावन के महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. 18 जुलाई को श्रावण मास की पंचमी तिथि है और इस दिन बिहार, बंगाल और उड़ीसा सहित देश के कई हिस्सों में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. यानी सावन के पहले सोमवार भगवान शिव के साथ उनके नागों की भी पूजा होगी. ये एक शुभ संयोग है.

सावन का दूसरा सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ेगा. इस दिन प्रदोष भी रहेगा. इसके अलावा, इस तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और ध्रुव योग का निर्माण भी होगा.

सावन का तीसरा सोमवार
श्रावण मास का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को होगा. इस दिन वरद चतुर्थी का संयोग बन रहा है. यानी भगवान शिव के साथ पुत्र गणेश की भी पूजा होगी. इस दिन दूर्वा गणपति की पूजा की जाएगी. इसके अलावा, तीसरे सोमवार को रवि योग का निर्माण भी होगा.

Advertisement

सावन का चौथा सोमवार
सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. पूर्णिमा की गणना के हिसाब से व्रत रखने वालों के लिए यह सावन का आखिरी सोमवार होगा. सावन के चौथे सोमवार एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ विष्णु जी की भी पूजा की जाएगी.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement