Advertisement

Sawan 2022: सावन का महीना आज से शुरू, भगवान शिव को चढ़ाएं ये 5 खास चीजें

इस बार सावन में भगवान शिव के भक्त पूरे 29 दिन उनकी पूजा कर सकेंगे. शास्त्रों में ऐसी बहुत सी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. अगर सावन में ये चीजें शिवजी को अर्पित की जाएं तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

Sawan 2022: सावन के 29 दिन में बदलेगी किस्मत, भगवान शिव को चढ़ाएं ये 5 खास चीजें Sawan 2022: सावन के 29 दिन में बदलेगी किस्मत, भगवान शिव को चढ़ाएं ये 5 खास चीजें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST
  • भगवान शिव को प्रिय हैं ये 5 चीजें
  • सावन में शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं

सावन का महीना शुरू हो गया है. इस साल श्रावण मास 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक रहेगा. यानी भगवान शिव के भक्त पूरे 29 दिन उनकी पूजा कर सकेंगे. शास्त्रों में ऐसी बहुत सी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. अगर सावन में ये चीजें शिवजी को अर्पित की जाएं तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

Advertisement

शमी के पत्ते- भगवान शिव की पूजा में शमी के पत्ते भी चढ़ाए जाते हैं. शमी को शनिदेव का पेड़ माना जाता है. इसलिए शिवलिंग पर इसके पत्ते चढ़ाने से भोलेनाथ के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. ढैय्या या साढ़े साती से प्रभावित लोग भी इसे शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.

धतूरा- सावन में शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने की परंपरा होती है. धतूरा भगवान शिव को बेहद प्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर धतूरे के फूल चढ़ाने से पुत्र प्राप्ति हो सकती है. शिव की पूजा में लाल डंठल वाला धतूरा भी चढ़ाया जाता है.

भांग- भगवान शिव को भांग भी बहुत प्रिय है. वैसे तो ये एक नशीला पौधा होता है, लेकिन आयुर्वेद के साथ-साथ शिवजी की पूजा इसका विशेष महत्व बताया गया है. सावन में भांग से शिव का श्रृंगार करने से मनोवांछित वरदान मिल सकता है.

Advertisement

बिल्व पत्र- जीवन में कोई संकट हो या काम में रुकावट आ रही हो तो सावन में भगवान शिव को बिल्व पत्र यानी बिल्व के पत्ते जरूर चढ़ाएं. शास्त्रों के अनुसार, बिल्व की जड़ में स्वयं भगवान शिव का वास होता है. 

आक या मदार के फूल- भगवान शिव को आक के फूल भी अर्पित किए जाते हैं. शिवपुराण के अनुसार, लाल और सफेद रंग के आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसका पौधा मुख्य द्वार पर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement