
Shani Kumbh Rashi Gochar 2023: ढाई वर्षों के लिए शनिदेव गोचर करके कुंभ राशि में आने वाले हैं. शनि की राशि कुंभ और मकर मानी जाती है. माना जाता है कि शनि किसी राशि में गोचर ढाई साल बाद करते हैं और 12 राशियों का चक्कर 30 साल में पूरा करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. 17 जनवरी 2023 को यानी आज शाम 05 बजकर 04 मिनट पर शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के इस प्रवेश से मकर राशि के तीसरे चरण, कुंभ राशि के दूसरे चरण और मीन राशि के प्रथम चरण की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. शनि के इस गोचर से कुछ राशियों को सावधान भी रहना होगा. ऐसे में ज्योतिर्विद करिश्मा कौशिक जी से जानते है कि 30 साल बाद कुंभ राशि में जाएंगे शनि, क्या होगा वृश्चिक राशि वालों का हाल.
आर्थिक स्थिति
वृश्चिक राशि वालों के लिए इन ढाई वर्षों में काफी उतार चढ़ाव आएंगे. शनि का यह गोचर वृश्चिक राशि वालों के चतुर्थ भाव में हो रहा है. जिससे जीवन में बदलाव आएंगे. इस समय वृश्चिक राशि वालों को अपनी माता की सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो आपको अपने परिवारवालों को छोड़कर कहीं दूर जाना पड़ सकता है. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा की संभावना बन रही है. कुछ कानूनी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. साथ ही आपको किसी भी तरह के शॉर्टकट से बचना होगा.
रिलेशनशिप
परिवरवालों में और आप में इस समय तनाव की स्थिति बन सकती है. इस समय आपको अपनी वाणी पर भी संयम रखना होगा. क्रोध से सावधान रहना होगा. इस समय आपके जीवन में बदलाव आ सकते हैं लेकिन इस बदलाव से आपको तनाव भी हो सकता है. साथ ही इस समय शनि की ढैया भी वृश्चिक राशि वालों के ऊपर शुरू हो रही है. जिस काम के बारे में आप सोच रहे हैं उस काम में भी रुकावट आ सकती है. इस समय आपको मेहनत बहुत करनी पड़ सकती है. बिना मेहनत के आपको कोई भी फल प्राप्त नहीं होगा.
स्वास्थ्य
इस समय आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय हड्डियों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी हो सकती है. सेहत की वजह से खर्चों भी बढ़ सकते हैं. सबसे ज्यादा इस समय अपनी माता की सेहत का ख्याल रखें. बिल्कुल भी लापरवाही न दिखाएं वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके विरोधी भी इस दौरान थोड़े प्रबल होंगे जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में रहेंगे.
शिक्षा
छात्रों को इस समय बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. अगर वृश्चिक राशि के जातक इस समय मेहनत करेंगे तो उन्हें लाभ भी प्राप्त होगा. बीमार हो सकते हैं या मतिभ्रम का शिकार भी हो सकते हैं. आपकी संगति बिगड़ सकती है जिसका असर आपकी पढ़ाई को खराब कर सकता है.
करें ये उपाय
इस समय शनि की उपासना करें और शनि स्त्रोत का पाठ भी करें. साथ ही मंगल को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की उपासना भी करें. शनिवार और मंगलवार के दिन 11 बार हनुमान जी का पाठ आवश्य करें. इससे आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. शनि की ढैय्या का प्रभाव भी कम हो जाएगा. शनिवार के दिन तेल का दान भी आवश्य करें.