
Shani Gochar 2023: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि सभी ग्रहों में धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. साल 2023 में शनि अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 17 जनवरी 2023 शनि राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में कुछ राशि वालों पर शनि की महादशा समाप्त हो जाएगी या साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी. साथ ही इस गोचर से कुछ लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं कि शनि के इस गोचर से कौन सी राशियां लकी साबित होंगी.
ये 4 राशियां है भाग्यशाली
1. वृषभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि इस राशि के दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इससे इस राशि के लोगों की अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. शनि इस राशि की कुंडली में भाग्य के स्थान को प्रभावित कर रहे थे, जिसके कारण भाग्योदय नहीं हो रहा था. परिश्रम ज्यादा करना पड़ रहा था. लेकिन जनवरी में कुंभ राशि में गोचर करते ही शनि देव का जो प्रकोप वो समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. इस दौरान विदेश यात्रा के शुभ योग बन रहे हैं. इस गोचर से वृषभ राशि के जातकों के आर्थिक मामलों में मजबूती देखने को मिलेगी. पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
2. मिथुन
इस समय शनि इस राशि के भाग्य स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं. साल 2022 से मिथुन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. शनि के इस गोचर से मिथुन राशि वालों का भाग्य खुल जाएगा. बिजनेस और नौकरी में अपार सफलता प्राप्त होगी. परिवार में चल रही अनबन से छुटकारा मिल जाएगा. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा.
3. तुला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि तुला राशि के पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में तुला राशि के लोगों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवारिक जीवन में तालमेल अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप के लिए ये समय अनुकूल है. सेहत भी अच्छी रहेगी. सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.
4. धनु
शनि इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि पर शनि की साढ़े साती पिछले साढ़े सात साल से चल रही है. ऐसे में धनु राशि वालों को तनाव, मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. शनि के इस गोचर से धनु वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी में पदोन्नती की संभावना है. शनि देव की कृपा से लंबे समय से रुके काम भी पूरे हो जाएंगे. लेकिन इस समय परिवार वालों की सेहत का खास ख्याल रखना है.