Advertisement

अब इन 2 राशि वालों को ढाई साल परेशान करेंगे शनि, 30 साल बाद कुंभ में वापसी

Shani Gochar April 2022: कुंभ राशि में शनि 30 साल बाद वापस आ रहे हैं. एक राशि में शनि ढाई साल तक रहते हैं. ज्योतिषियों का कहना है सूर्य पुत्र शनि के गोचर से कई राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होने वाला है.

इन 2 राशियों को परेशान करने आ रहे शनि, 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर इन 2 राशियों को परेशान करने आ रहे शनि, 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • शनि के राशि बदलते ही संभल जाएं ये 2 राशि के जातक
  • शनि की ढैय्या और साढ़े साती का होगा बुरा असर

शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 को होगा. इस दिन शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि में शनि 30 साल बाद वापस आ रहे हैं. एक राशि में शनि ढाई साल तक रहते हैं. ज्योतिषियों का कहना है सूर्य पुत्र शनि के गोचर से कई राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होने वाला है. इस दौरान दो राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Advertisement

शनि के राशि परिवर्तन के बाद शनि की साढ़े साती और ढैय्या लोगों का जीवन प्रभावित करेगी. शनि साढ़े साती की अवधि जहां साढ़े सात साल तक रहती है तो वहीं शनि की ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है. शनि के राशि परिवर्तन करते ही दो राशियों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो दो राशियां इसके प्रभाव में आ जाएंगी.

किन राशियों को राहत? (Shani Gochar 2022 effect on zodiac signs)
शनि के राशि बदलते ही मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. हालांकि 12 जुलाई को शनि फिर से मकर राशि में आ जाएंगे जहां ये 17 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे. यानी मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि की ढैय्या में आ जाएंगे. ये दोनों राशियां 17 जनवरी 2023 को पूर्ण रूप से शनि की ढैय्या से मुक्त होंगी.

Advertisement

इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किल
इस राशि परिवर्तन के बाद कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर ढाई साल की दशा शुरू हो जाएगी. साथ ही, मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े आरंभ होगी और धनु राशि वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. इस कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को सावधानी के साथ चलने की सलाह दी जाती है.

शनि के अशुभ परिणाम हों तो क्या करें?
शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. नित्य सायं शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें. अगर कष्ट ज्यादा हो तो शनिवार को छाया दान भी करें. भोजन में सरसों के तेल, काले चने और गुड़ का प्रयोग करें. इसके अलावा, अपना आचरण और व्यवहार अच्छा बनाए रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement