
Shani Uday 2023: कर्म के कारक शनि महाराज जातकों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि देव कर्म के अनुसार ही फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी उनकी चाल में बदलाव होता है तो उसका असर मानव जीवन और देश दुनिया पर भी देखने को मिलता है.
31 जनवरी को शनि कुंभ राशि में अस्त हुए थे और 06 मार्च को शनि फिर से कुंभ राशि में उदय होंगे. शनि देव 6 मार्च, 2023 की रात 11 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि में उदय होंगे. शनि के उदय होने से कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. वहीं कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी जरूरत है. आइए जानते हैं कि शनि का उदय किन राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा.
1. वृषभ
शनिदेव के उदय होने से वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना बनेगी. वहीं, शनि की इस स्थिति से बिजनेस करने वाले जातकों को मुनाफा हो सकता हैं. अगर आप नए व्यवसाय की शुरुआत करने के विचार में हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. इस समय सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी.
2. सिंह
शनिदेव के कुंभ राशि में उदय होने से सिंह राशि वालों की स्थिति अच्छी होगी. इस शुभ प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आप किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं. कोई बड़ी व्यापारिक डील फाइनल हो सकती है. आपके जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. इसके अलावा आपके परिवार के साथ संबंध भी बेहतर होंगे.
3. तुला
शनि का उदय होना तुला राशि वालों के लिए भी अनुकूल स्थिति पैदा करेगा. इस दौरान नौकरी और व्यापार में लाभ होने की संभावना है. इन जातकों को नौकरी में आ रही समस्याओं से इस अवधि में निजात मिलेगी. आपको बता दें कि इतना ही नहीं बल्कि इस अवधि में तुला राशि के जातकों को धनलाभ के योग बन रहे हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
4. कुंभ
शनि महाराज कुंभ राशि में अस्त हुए थे और अब कुंभ राशि में ही उदय हो रहे हैं. कुंभ राशि वालों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है. इस दौरान जातकों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा और अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव भी मिल सकता है.