Advertisement

Navratri 2022: शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि में जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना

Navratri 2022: हर कोई चाहता है कि उसकी शादी मनचाहे वर से हो और जल्दी हो. इस नवरात्रि अगर मां दुर्गा की उपासना पूरे मन से करेंगे तो हर मनोकामना पूरी की जा सकती है.शीघ्र विवाह के लिए नवरात्र में मां कात्यायनी की उपासना की जाती है. मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए माता गौरी की उपासना की जाती है.

नवरात्रि में बनेंगे विवाह के योग, करने होंगे ये खास उपाय नवरात्रि में बनेंगे विवाह के योग, करने होंगे ये खास उपाय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का समय बेहद शुभ माना जाता है. इस नवरात्रि को आश्विन का महीना भी कहते हैं. यह महीना सबसे पवित्र माना जाता है. देवी की उपासना से इस समय हर मनोकामना पूरी की जा सकती है. शीघ्र विवाह के लिए नवरात्र में मां कात्यायनी की उपासना की जाती है. मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए माता गौरी की उपासना की जाती है. यानी नवदुर्गा के दो रूप ऐसे हैं, जिनकी उपासना से शीघ्र विवाह का वरदान मिल सकता है. नवरात्र में अगर आप मां दुर्गा की पूजा पूरे विधि विधान से करें तो शीघ्र विवाह को साथ-साथ वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां भी दूर हो जाती है. 

Advertisement

नवरात्रि में किसी भी दिन लाल कपड़े पहनकर मां दुर्गा को अपनी उम्र के हिसाब लौंग चढ़ाएं. जिस दिन ये अर्पित करेंगे, उस दिन वहीं बैठकर "ऊं दुंग दुर्गाय नम: " इस मंत्र का जितना हो सकें जप करें. पूजा के बाद इस लौंग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. नवरात्रि के किसी भी अगर ये उपाय आप कर लेते हैं तो अगली नवरात्रि तक आपका विवाह तय होने की संभावना है.

नवरात्रि के दौरान लाल वस्त्र धारण करके मां दुर्गा की उपासना कीजिए. इसके बाद माता को तीन लाल फूल अर्पित करें और फिर मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें-" ऊं हृंग कात्यायनी दैवीय नम:". इसका प्रयोग लगातार नवरात्रि में तीन रातों तक करना है.  

मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप के रूप में मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इनकी गोद में कार्तिकेय बैठे होते हैं. इसलिए माता के साथ भगवान कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है. जिन लोगों को संतान प्राप्ति नहीं होती है. उन्हें मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए. या संतान पक्ष से कोई कष्ट है तो इनकी पूजा करनी चाहिए. ध्यान रहें की इनकी आराधना पीले फूलों और फलों से ही करनी है. 

Advertisement

अगर आपकी उम्र 30 वर्ष से ज्यादा हो तो नवरात्रि की आखिरी रात को देवी के समक्ष बैठें. एक लाल रंग की चुनरी ले लें. उसमें हल्दी की दो गांठ और चांदी का एक सिक्का रखें. इसको देवी को समर्पित कर दें. इसके बाद दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें. विवाह की प्रार्थना करें. पाठ के बाद हल्दी की गांठ और चांदी के सिक्के को उसी चुनरी में लपेटकर अपने शयनकक्ष में रख लें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement