Advertisement

Shubh Rajyog 2023: 700 साल बाद बन रहा है ये अद्भुत शुभ संयोग, इन 4 राशियों पर बरसेगा पैसा ही पैसा

Shubh Rajyog 2023: 700 साल बाद पंच राजयोग का निर्माण होने जा रहा है जिसमें केदार, हंस, मालव्य, महाभाग्य, चतुष्चक्र राजयोग है. इस अद्भुत संयोग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इससे कुछ राशियों को लाभ होने वाला है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि बनने वाले अद्भुत संयोग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

शुभ राजयोग शुभ राजयोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

Shubh Rajyog 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह समय समय पर गोचर करके राजयोगों का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. 700 साल बाद पांच राजयोग का संयोग बन रहा है. यह योग केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य है, जिनका प्रभाव सारी राशियों के जातकों पर देखने को मिलने वाला है. यह महासंयोग 28 मार्च को बनने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कई राजयोग एक साथ बनते हैं तो राशियों पर बड़ा ही अद्भुत प्रभाव पड़ता है. लेकिन 4 राशियां ऐसी होंगी जिनपर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि 700 बाद बन रहे इस अद्भुत संयोग से किन 4 राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. 

Advertisement

1. मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों को पंच राजयोगों का परिणाम एक साथ प्राप्त होगा. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इन राजयोगों के निर्माण से धन की प्राप्ति होगी. दफ्तर में नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी. कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.

2. कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए हंस और मालव्य राज योग का बनना अच्छा साबित होगा. इससे आपका भाग्य चमकेगा. करियर में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होगा. बेरोजगारों को नई नौकरी मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है. काम या व्यवसाय के लिए यात्रा करने की संभावना बन रही है. व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अच्छा साबित होने वाला है. जो लोग निवेश के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी धन लाभ हो सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

Advertisement

3. कन्या

कन्या राशि वालों के लिए 5 राजयोग का बनना बहुत ही अच्छा है. इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. साथ ही जीवन साथी की तरक्की भी हो सकती है. कोई व्यापारिक समझौते हो सकते हैं. साझेदारी का काम भी करने के लिए ये समय सही है. जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते की बात चल सकती है. दाम्पत्य जीवन में सुधार होगा. 

4. मीन

मीन राशि के जातकों के लिए हंस और मालव्य राजयोग से शुभ संकेत आने की संभावना बन रही है. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में अच्छी सफलता मिल सकती है. आपको अचानक से धन हासिल हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह राजयोग किसी तरह के वरदान से कम नहीं है. रुके हुए कामों में तेजी आएगी. नौकरी पेशा लोगों की कार्यस्थल में तारीफ होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. सेहत में भी सुधार होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement