
ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य का यह गोचर सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर होगा. धनु अग्नि तत्व की राशि होती है और धर्म, उच्च शिक्षा, विश्वास, वेदांत, सच्चाई, भाग्य, धन, प्रेरणा, बुद्धि और सौभाग्य की राशि मानी जाती है. आइए जानते हैं कि 16 दिसंबर को होने वाला सूर्य गोचर सभी राशियों को कैसे परिणाम देने वाला है.
मेष- सूर्य का धनु राशि में गोचर आपके जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है. मेष राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत या विदेश के किसी संस्थान में प्रवेश लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें मौका मिल सकता है.
वृषभ- सूर्य का धनु राशि में गोचर आपको सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा. इस दौरान सूर्य की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर भी पड़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप आपकी वाणी प्रभावशाली होगी तथा आर्थिक रूप से धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और धन की बचत भी संभव होगी.
मिथुन- इस दौरान अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का अधिक ख़्याल रखें चूंकि उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. साथ ही अपने जीवनसाथी के साथ तर्क-वितर्क, बहस और अनावश्यक अहंकार से भी बचें क्योंकि इससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं.
कर्क- आप किसी विवाद या कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो इस दौरान आपको उसमें जीत मिल सकती है अर्थात फ़ैसला आपके पक्ष में आ सकता है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में अच्छी ख़बर मिलने की प्रबल संभावना है.
सिंह- आपको अपना भविष्य संवारने के लिए आगे की दिशा मिलेगी तथा आपके सभी कंफ्यूज़न दूर होंगे और आप अपने लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट होंगे. पांचवां भाव पूर्व पुण्य का भी भाव होता है, इसलिए आपको पिछले वर्ष में किए गए कर्मों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
कन्या- इस दौरान आपका गृहस्थ जीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें तथा अहंकार से बचने की कोशिश करें. साथ ही अपनी माता जी के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख्याल रखें.
तुला- यदि आप मार्केटिंग, सोशल मीडिया या फिर कंसल्टेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जहां संचार कौशल बेहद महत्वपूर्ण होता है, तो आपको इस अवधि में अच्छे लाभ के रूप में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
वृश्चिक- आपके संवाद कौशल में ग़ज़ब का सुधार होगा, जिससे कि लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे यानी कि अपनी वाणी मनमोहक होगी. सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे कि आप अपने पेशे में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
धनु- आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव होगी. आपका नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता दूसरों को प्रभावित करेगी. कार्यस्थल पर वरिष्ठों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा आपके प्रबंधन की सराहना की जाएगी. ऐसे में आपकी पदोन्नति हो सकती है.
मकर- सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि स्वास्थ्य को नजरंदाज करना इस समय प्रतिकूल साबित हो सकता है अर्थात आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है.
कुंभ- इस दौरान आपको अपने पैतृक परिवार और बड़े भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे और आप उनके साथ किसी ड्रीम डेस्टिनेशन पर भी जा सकते हैं.
मीन- जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस दौरान कुछ अच्छे अवसर या प्रस्ताव मिलेंगे. आपको केवल यह सलाह दी जाती है कि किसी प्रकार का लोन न लें और न ही कार्यस्थल पर किसी प्रकार की बहस या विवाद आदि में पड़ें.