Advertisement

Surya Grahan 2021 Saavdhaniya: सूर्य पर आज 4 घंटे 8 मिनट तक रहेगा ग्रहण, इस दौरान भूलकर ना करें ये काम

Surya Grahan 2021 Do and Dont's: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर दिन शनिवार को लगेगा. ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है. इसी कारण ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ व शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पीड़ित हो जाते हैं, जिस कारण सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है. इस दौरान कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

Surya Grahan 2021 Surya Grahan 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • सूतक काल नहीं होगा मान्य
  • भारत में नहीं देगा दिखाई

Solar Eclipse December 2021 Date and Time: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण  सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो चुका है. इसकी कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट है. सूर्य ग्रहण का एक खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. साथ ही इसका प्रभाव लोगों के जीवन पर भी पड़ता है.  इसलिए सूर्य ग्रहण के समय  कुछ कामों को करने से बचने की सलाह दी जाती है. जानें ग्रहण के समय क्या करें और क्या नहीं... 

Advertisement

यहां दिखेगा ग्रहण 
 सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को लगने जा रहा है, जो अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.  ज्योतिष के अनुसार, भले ही ग्रहण में सूतक के नियम मान्य नहीं होंगे. लेकिन सूर्य ग्रहण का कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य होता है. 

सूर्य ग्रहण पर न करें ये काम (Surya Grahan 4 December Precautions)

  • सूर्य ग्रहण के दौरान अत्यधिक शारीरिक मेहनत से बचने की सलाह दी जाती है. गहन मानसिक कार्यों से भी दूरी रखें.
  • ग्रहण के दौरान अग्निकर्म और मशीनरी का प्रयोग ग्रहणकाल के दौरान वर्जित माना जाता है. 
  • आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि सूर्य की किरणें आखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
  • सूर्य ग्रहण को टेलीस्कोप से भी नहीं देखना चाहिए. इसे देखने के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्मों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 
  • सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना वर्जित माना गया है.
  • सूर्य ग्रहण के दौरान कोई भी नया काम आरंभ न करें और ना ही मांगलिक कार्य करें.
  • नाखून काटना, कंघी करना वर्जित माना गया है.
  • ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए.
  • ग्रहण से पहले पके हुए भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें.

सूर्य ग्रहण में क्या करें? (Do & Dont's of Surya grahan)

Advertisement
  • जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य देव की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो, उन्हें ग्रहणकाल के दौरान सूर्य देव की शांति करनी चाहिए. ग्रहण काल के दौरान भजन-कीर्तन और जप के माध्यम से ईश्वर को याद करने की सलाह दी जाती है.
  • सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान शिव के किसी भी मंत्र का जाप करना लाभकारी साबित होता है.
  • सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देव की आराधना करना सर्वाधिक उपयुक्त होता है. 
  • ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की सफाई करें.
  • घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
  • ग्रहण के दौरान अपना मन धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन और ईश्वर के प्रति लगाना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement