
ग्रहों के राजा सूर्य का गुरुवार, 14 अप्रैल को राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य इस दिन अपनी उच्च की राशि मेष में सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर गोचर करेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का यह गोचर कई राशि का जातकों लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. मेष, वृष और मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर कष्टदायी रहने वाला है. इसलिए इन राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.
मेष (Surya Rashiparivartan effect on Mesh)- सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. इस दौरान आपकी आक्रामकता में वृद्धि हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप उनका कार्यस्थल पर वाद-विवाद या झगड़ा संभव है. इसका असर आपकी नौकरी, कोरोबार पर भी दिखाई दे सकता है. अहंकार के कारण आपकी लव लाइफ खराब हो सकती है. दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ विवाद में पड़ने का बुरा खामिजाया भुगतना पड़ सकता है.
वृषभ (Surya Rashiparivartan effect on Vrashab)- सूर्य आपकी राशि से मोक्ष, व्यय और हानि के द्वादश भाव में विराजमान होंगे. इस अवधि के दौरान आपको विदेशों से अच्छा लाभ होगा. आपको खर्चे बढ़ सकते हैं. कर्ज में दिया रुपया डूब सकता है. कार्यक्षेत्र पर आपको अपने शत्रुओं के प्रति सावधान रहने की जरूरत होगी. इसके कारण आपको कुछ तनाव और चिंता संभव है. व्यवसाय को संतोषजनक तरिके से चलाने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी होगी. आर्थिक लिहाज से सूर्य गोचर आपके लिए लाभकारी रहने वाला है.
मिथुन (Surya Rashiparivartan effect on Mithun)- सूर्य आपकी राशि के आय, लाभ व इच्छाओं के एकादश भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में इस समय मिथुन राशि के जातक कोई बड़ा धन लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत बन सकेगी. करियर के मामले में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे. सूर्य की कृपा व्यवसाय के विस्तार के लिए भी कई शुभ अवसर देने वाली है.
कर्क (Surya Rashiparivartan effect on Kark)- सूर्य आपके करियर, मान-सम्मान और प्रसिद्धि के दशम भाव में विराजमान हो रहे हैं. आपको कार्यक्षेत्र पर अपार खुशियां मिलेंगी. इससे सबसे अधिक नौकरी में कार्यरत जातकों के जीवन में उन्नति आने की संभावना बनेगी. वो जातक जो व्यवसाय में हैं या जो सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें भी गोचर बेहद उत्तम फल देने के योग बनाएगा. नौकरीपेशा जातकों की वेतन वृद्धि होगी. व्यापारी जातक भी अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हासिल करेंगे
सिंह (Surya Rashiparivartan effect on Singh)- सूर्य आपके आध्यात्मिकता, विदेशी यात्राओं और उच्च शिक्षा के नवम भाव में विराजमान होंगे. इस कारण आपके जीवन का हर क्षेत्र इस गोचर से प्रभावित होगा. घर-परिवार में आपके अपने पिता के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती है. इसलिए आपको अपने पिता के साथ बातचीत के दौरान शांत और विनम्र रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि जो जातक व्यवसाय में हैं, उन्हें फायदा होगा. सूर्य देव की कृपा आपको पहले से अधिक फिट और सेहतमंद बनाएगी.
कन्या (Surya Rashiparivartan effect on Kanya)- सूर्य देव आपके द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और अब उनका आपके अष्टम भाव में होना कार्यक्षेत्र के लिहाज से सामान्य फल देने वाला है. आप खुद को कार्यों के बोझ से दबा हुआ महसूस करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको कुछ मानसिक तनाव से भी दो-चार होना पड़ सकता है. कई जातकों को कुछ अनचाही यात्राओं पर भी जाना होगा, जिन्हे वे चाहकर भी टाल नहीं सकेंगे. बात करें आर्थिक जीवन की तो ये अवधि आपको अपनी आय में अचानक से वृद्धि या अचानक कोई धन लाभ होने के योग भी बनाएगी. हालांकि खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी.
तुला (Surya Rashiparivartan effect on Tula)- तुला राशि के लिए सूर्य उनके एकादश भाव के स्वामी होकर राशि के विवाह और साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस गोचर के दौरान व्यापार में चल रहे हर लेन-देन पर अपनी नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए सामान्य स्थिति रहने की उम्मीद है. ये गोचर आपको अपने सामाजिक स्वभाव के लिए दूसरों के बीच लोकप्रिय भी बनाएगा.
वृश्चिक (Surya Rashiparivartan effect on Vrishchik)- सूर्य आपकी राशि के ऋण, शत्रु और दैनिक मजदूरी के छठे भाव में विराजमान होंगे. ये अवधि शत्रुओं पर विजय प्राप्त करते हुए आपको कार्यक्षेत्र में सफल बनाएगी. जो अपनी नौकरी बदलना चाहते थे उनके लिए ये अवधि विशेष अनुकूल रहेगी. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी गोचरकाल का यह समय बहुत ही उत्तम सिद्ध होगा.
धनु (Surya Rashiparivartan effect on Dhanu)- सूर्य आपके प्रेम संबंधों, आनंद, सुख और रोमांस के पंचम भाव में विराजमान हो रहे हैं. यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है तो ये समय आपको कार्यक्षेत्र पर अच्छा लाभ देगा. ये अवधि कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान, नाम और लोकप्रियता अर्जित करने में मदद भी करेगी. साथ ही आप अपने वेतन में भी वृद्धि करने में सफल रहेंगे. धन पक्ष की बात करें तो ये गोचर आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएगा.
मकर (Surya Rashiparivartan effect on Makar)- इस गोचर के दौरान सूर्य मां, आराम और विलासिता के चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में सूर्य की ये गोचरीय स्थिति आपके कार्यक्षेत्र के लिए बहुत अच्छी रहेगी. परिणामस्वरूप आपको अपने पेशेवर जीवन में कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना बनेगी. आपकी मां को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशानी भी संभव है. इसलिए मां की सबसे अधिक देखभाल करने की आपको सलाह दी जाती है.
कुंभ (Surya Rashiparivartan effect on Kumbh)- सूर्य आपकी राशि से छोटी यात्रा, साहस और पराक्रम के तृतीय भाव में विराजमान हो रहें हैं. आपके आर्थिक जीवन में पूर्व में किए गए अपने निवेश से आपको कुछ धन लाभ होने की संभावना है. निजी जीवन में आपको कुछ छोटी यात्राएं करनी होंगी, जिससे आपको आनंद, धन और ऊर्जा प्राप्त होने के योग हैं. हालांकि भाई-बहन के साथ कुछ समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मीन (Surya Rashiparivartan effect on Meen)- सूर्य आपके धन, वाणी और संपत्ति के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. ये गोचर आपको कुछ आर्थिक तंगी दे सकता है और इसके परिणामस्वरूप आपको वित्त व धन से जुड़े मामलों को बहुत सावधानीपूर्वक संभालना होगा. इसलिए कोई भी धन से जुड़ा निर्णय लेते समय विशेष सतर्क रहें. इस समय आपके कुछ पारिवारिक व घरेलु खर्चों में भी बढ़त देखी जाएगी. आपकी वाणी में कुछ क्रोध और असभ्यता लेकर आ सकता है. इससे नौकरीपेशा जातकों के सहकर्मियों के साथ रिश्ते प्रभावित होंगे.