
Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य हर महीने में राशि बदलते हैं. सूर्य देव 15 मई यानी आज वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यहां पर सूर्य, शनि से केंद्र में आएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन सूर्य का संबंध बुध, राहु और बृहस्पति से भंग हो जाएगा. इसके कारण आम जीवन में स्थितियों में सुधार होगा. विवाह और करियर जैसे मामलों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.
ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है. सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सूर्य के राशि परिवर्तन का देश दुनिया पर प्रभाव
आगजनी की घटनाएं और वायुयान दुर्घटनाएं घटेंगी. युद्ध की स्थिति और भी विकराल हो सकती है. लोगों की सेहत में समस्याएं आएंगी. रोगों के मामलों में वृद्धि हो सकती है. राजनैतिक रूप से इस समय बड़े बदलाव हो सकते हैं. वाहन चलाने और आग के कार्यों में विशेष सावधानी रखें. सूर्य के वृषभ राशि में गोचर के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ नए आविष्कार और शोध देखने को मिल सकते हैं. इस गोचर के दौरान भारत सरकार कुछ ऐसे निर्णय ले सकती है, जो हमारे देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं और मील के पत्थर का काम भी कर सकते हैं. इस दौरान आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ लोगों का झुकाव अधिक होने की संभावना भी प्रबल है.
सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव
1. मेष
सेहत का ध्यान रखें. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. इस समय के परिवर्तन लाभकारी होंगे.
2. वृषभ
संपत्ति संबंधी समस्याएं हल होंगी. दर्द और आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
3. मिथुन
धन और कर्ज के मामले परेशान करेंगे. सोच समझकर यात्रा करें. स्थान परिवर्तन की स्थिति बन रही है.
4. कर्क
कर्क राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. आर्थिक समस्याएं हल हो जाएंगी.
5. सिंह
करियर में सफलता मिलेगी. सेहत लगातार अच्छी होती जाएगी. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे.
6. कन्या
दुर्घटनाओं से सावधान रहें. संतान पक्ष को लेकर समसयाएं हो सकती हैं. करियर में जोखिम लेने से बचें.
7. तुला
करियर और सेहत में समस्या हो सकती है. पुरानी समस्याएं वापस आ सकती हैं. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
8. वृश्चिक
कारोबार और वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.
9. धनु
करियर और धन के मामलों में सफलता मिलेगी. मनचाहे स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे.
10. मकर
सेहत और पाचन तंत्र का ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलाएं. करियर में जोखिम लेने से बचें.
11. कुंभ
क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. शिक्षा और प्रतियोगिता पर ध्यान दें. सेहत के मामलों में लापरवाही न दिखाएं.
12. मीन
रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में नए अवसर और सफलताएं मिलेंगी. संपत्ति या वाहन से लाभ हो सकता है.