
Surya Shukra Yuti 2022: नवंबर महीने में ग्रह और नक्षत्र की चाल में काफी बदलाव देखने को मिला है. इन बदलावों से राशियों पर अच्छा और बुरा असर दोनों देखने को मिलता है. इस महीने में सबसे बड़ा बदलाव है कि वृश्चिक राशि में बुध के साथ शुक्र और सूर्य की युति हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र और सूर्य को एक दूसरे का शत्रु माना जाता है.
ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जब भी कोई ग्रह सूर्य के नजदीक जाता है, वो अपने सभी फल खो देता है. ऐसा ही बदलाव वृश्चिक राशि में देखने को मिल रहा है. इसलिए शुक्र और सूर्य ग्रह की युति का प्रभाव सभी राशियों पर भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि शुक्र और सूर्य ग्रह की युति के प्रभाव से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
1. मेष
शुक्र और सूर्य ग्रह की युति से मेष राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इस समय मेष राशि के जातकों को अपनी सेहत का बेहद ख्याल रखना है. इस समय आपको हृदय से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है. इस दौरान मेष राशि वालों को कोई नया बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए, इससे उन्हें हानि होगी. कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में भारी नुकसान हो सकता है. अपनी वाणी पर भी इस समय नियंत्रण रखें.
2. मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र और सूर्य ग्रह की युति काफी खतरनाक साबित हो सकती है. इस दौरान मिथुन राशि वालों को तर्क-वितर्क, बहस या झगड़े से सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहें. यात्रा में चोट चपेट से सावधान रहें और सेहत को लेकर भी सतर्क रहें. व्यापार में निवेश से इस समय रहें सावधान.
3. कर्क
कर्क राशि वालों को भी शुक्र और सूर्य ग्रह की युति से सावधान रहने की जरूरत है. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि साथी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. इस समय व्यापार में लेनदेन से सतर्क रहें. इस समय वाहन चलाते समय भी सावधान रहें, कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.