Advertisement

टैरो राशिफल 10 फरवरी 2024: शनिवार के दिन कर्क वाले व्यवहार में लाएं बदलाव, आज के दिन सहयोगी से ना उलझे

Tarot horoscope 10 फरवरी 2024: आपकी आपके आस पास काफी इज्जत है. आपका सबसे नम्र और स्नेहपूर्ण व्यवहार आपको अच्छी इज्जत दिलाया आया है,अपने सामाजिक जीवन में. आपका यही व्यवहार आपके पड़ोसी के मन में ईर्ष्या पैदा कर रहा है. और वो आपसे लड़ने के मौके खोजता रहता है.

टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क  (Cancer):-
Cards:- Five of wands

आपके पड़ोस में आए किसी नए व्यक्ति ने आपसे व्यर्थ में विवाद का कारण ढूंढ लिया है. आपकी आपके आस पास काफी इज्जत है. आपका सबसे नम्र और स्नेहपूर्ण व्यवहार आपको अच्छी इज्जत दिलाया आया है,अपने सामाजिक जीवन में. आपका यही व्यवहार आपके पड़ोसी के मन में ईर्ष्या पैदा कर रहा है. और वो आपसे लड़ने के मौके खोजता रहता है.  आपके कार्य क्षेत्र में किसी परियोजना की प्राप्ति को लेकर दो नाम पर विचार विमर्श चल रहा है . आप और आपके सहयोगी दोनों ही इस अवसर को प्राप्त करने के लिए काफी इच्छुक हैं.  

Advertisement

इस बात को लेकर आपके सहयोगी आपसे उलझना के कोशिश करते रहते हैं आपको अपने व्यवहार में धैर्य और संयम लाकर आ रही किसी भी अप्रिय स्थिति से खुद को बचाना होगा अभी आप यदि अपने सहयोगी को समझने का प्रयास करेंगे तो यह स्थिति और बिगड़ जाएगी अभी चुप रहकर देखिए की आपके उच्च अधिकारी क्या फैसला लेते है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement