
कर्क (Cancer):-
Cards:- Four of wands
आप अपने लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच चुके है. और शीघ्र ही आप अपने कार्य में सफलता को प्राप्त कर लेंगे. आप अपने परिजनों, मित्रों और सहयोगियों के साथ सफलता का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है. आप काफी लंबे समय से लगातार प्रयास कर रहे थे आपने कार्यों को दूर तक विस्तार करने का. आप अपने इस कार्य में अपने जीवनसाथी का भी सहयोग प्राप्त करेंगे. आपके इर्द गिर्द जो भी लोग है, वे भी आपके सान्निध्य में अच्छा महसूस करेंगे.
आप दूसरों के साथ अपनी खुशी और सुख बांटना आपको अच्छा लगता है. आप अपनी उपलब्धि को अपने मित्रों,परिजनों और सहयोगियों के साथ एक धार्मिक आयोजन करके मानना चाहते है. अब आपके जीवन में स्थायित्व आ गया है. आपको अब लक्ष्यहीन होकर भटकने की जरूरत नहीं है. जिस मार्गदर्शन की आपको लंबे समय से प्रतीक्षा थी. वो अब आपको मिल गया है. आपके लिए किसी अच्छे और सम्मानित परिवार से विवाह प्रस्ताव आ सकता है. आपके परिजन इस प्रस्ताव के आने से काफी खुश है.