Advertisement

इन 3 राशियों के लोगों से रहना बचकर, होते हैं बेहद चालाक, अपने फायदे के लिए किसी को भी दे सकते हैं धोखा

हर व्यक्ति का व्यवहार एक-दूसरे से अलग होता है. कुछ लोग काफी भोले होते हैं, जो हर किसी पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बेहद चालाक होते हैं. इस राशि के लोग खुद कभी धोखा नहीं खाते हैं. हां इतना जरूर है कि ये अपनी बातों में दूसरों को आसानी से फंसा लेते हैं.

इन 3 राशियों के लोग होते हैं बेहद चालाक इन 3 राशियों के लोग होते हैं बेहद चालाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • आसानी से किसी को भी बना सकते हैं मूर्ख
  • बेहद तेज और लोमड़ी की तरह होते हैं चालक

लोगों के स्वभाव को जानना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में चालाक लोगों के चक्कर में फंस गए, तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. ज्योतिष के अनुसार तीन राशियां ऐसी होती हैं, जिनके लोग बेहद चालाक होते हैं. ये अपनी बातों में आसानी से फंसाकर किसी को भी मूर्ख बना सकते हैं. ये कहा जाए, तो गलत नहीं होगा कि इन तीन राशियों के लोग लोमड़ी की तरह चालाक होते हैं. आइये बताते हैं इन राशियों के बारे में....

Advertisement

1. वृश्चिक (Scorpio): बुद्धिमानी की बात हो तो सबसे पहले वृश्चिक राशि के जातकों का नाम आता है. ये चीजों की तह तक जाने के लिए अपना मिशन बना लेते हैं. इसके अलावा, उनके पास एक अत्यधिक विकसित अंतर्ज्ञान है, जो कहानी के अधूरी लगने पर उन्हें तुरंत नोटिस करने में मदद करता है. इनके बोलने के अंदाज में इतना आकर्षण और विश्‍वास होता है कि सामने वाला इंसान इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता है. सामने वाले को अपनी बातों में फंसाना इन्हें भली-भांती आता है.


2. मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों को कलाकार कहा जाता है. ये लोग चेहरे के भाव से सामने वाले को नोटिस कर लेते हैं. कहा जाए तो इस राशि के जातक झूठ पकड़ने की मशीन हैं. ये लोग सच की पहचान आसानी से कर लेते हैं. इन्हें मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है. ये लोग काफी बातूनी और खुले दिल के होते हैं, लेकिन इनके मन में क्या है, ये कोई भी दूसरा व्यक्ति आसानी से पता नहीं कर सकता है. 

Advertisement

3. कन्या (Virgo): इस राशि के जातक अपने आसपास की हर चीज पर ज्यादा गौर करते हैं. इस राशि के जातक बहुत होशियार और तेज दिमाग वाले माने जाते हैं. कहा ये जाता है कि ये लोग बड़े ही प्‍यार से लोगों से अपना काम निकलवा लेते हैं. कठिन परेशानियों में भी ये लोग हार नहीं मानते हैं. कन्या राशि के लोग हर मुश्किल और हर परेशानी को बड़ी ही समझदारी से संभाल लेते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement