Advertisement

प्रयागराज: कुंभनगरी में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट शुरू, मिलेगा सात्विक भोजन

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट 'पंपकीन' खोला गया है. यह रेस्टोरेंट मीडिया सेंटर में स्थापित किया गया है, जहां श्रद्धालु शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं. बस रेस्टोरेंट में ग्राउंड फ्लोर पर किचन और पहली मंजिल पर बैठने की व्यवस्था है.

पंपकीन रेस्टोरेंट. पंपकीन रेस्टोरेंट.
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

कुंभनगरी प्रयागराज में मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खोला गया है. पंपकीन नाम के इस रेस्टोरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी. इस खास रेस्टोरेंट में ग्राउंड फ्लोर पर किचन और पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट है. इस डबल डेकर बस रेस्टोरेंट में एक साथ 25 लोग बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

डबल डेकर बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदारा ने बताया कि पंपकीन ब्रांड की शुरुआत कुंभ मेले से की जा रही है. आने वाले समय में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर भी शुरू किया जाएगा. पंपकीन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओं के बजट के हिसाब से रखा गया है. खास मौकों पर इस खास रेस्टोरेंट में व्रत का खाना भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू, धनखड़, मोदी और शाह... महाकुंभ में स्नान की आ गई तारीख, जानिए कब जाएंगे प्रयागराज

मीडिया सेंटर में बने इस फूड कोर्ट में मीडियाकर्मियों को रियायती दरों पर खाना मिलेगा. बस के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. आपको बता दें कि 50 लाख से अधिक कीमत की इस बस में रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसमें श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा, जिसे सात्विक कहा जाता है. प्याज और लहसुन डिमांड पर मिलेगा.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार सूचना विभाग को इस प्रकार की बस की सेवा मिली है, इसकी लागत 50 लाख रुपये है, संशोधन के बाद इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये आई है. यहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु इस बस के साथ सात्विक भोजन का भी आनंद ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement