Advertisement

कोरोना गाइडलाइन्स में छूट का असर, उत्तराखंड में उमड़ी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़

उत्तराखंड में कोविड-19 के सख्त नियमों के चलते वहां पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गई थी लेकिन गाइडलाइन्स में छूट मिलने के बाद अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. यहं अधिकतर धामों में दर्शनों की बुकिंग फुल हो चुकी है.

उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की भीड़ उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की भीड़
दिलीप सिंह राठौड़
  • उत्तराखंड,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • उत्तराखंड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
  • कोरोना गाइडलाइन्स में छूट का असर
  • हर जगह बुकिंग हुई फुल

उत्तराखंड में कोविड-19 की गाइडलाइन्स में छूट देने का असर अब दिखने लगा है. यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वीकेंड गंगोत्री को छोड़कर अधिकतर धामों में दर्शनों की बुकिंग फुल हो चुकी है. आपको बता दें कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद लागू सख्त नियमों के चलते चारों धामों में बहुत कम श्रद्धालु पहुंच रहे थे.

Advertisement

कोविड के पहले कि नियम के मुताबिक उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण तभी होता था, जब आवेदक 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करता था. अब सरकार के बाद बोर्ड ने भी 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त कर दी है. 

गाइडलाइन्स में छूट के बाद अब केदारनाथ धाम में बुकिंग सात अक्तूबर तक के लिए फुल हो गई है. बदरीनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के लिए फिलहाल कोई बुकिंग नहीं है. सिर्फ गंगोत्री धाम में 50 प्रतिशत बुकिंग खाली है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही बोर्ड ने धामों में दर्शन का समय दोपहर 12 बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक करने की तैयारी की है.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement