Advertisement

Vastu Tips: क्या आपके घर से जा रही हैं खुशियां? ये उपाय करने से शुरू हो जाएगा अच्छा वक्त

Vastu Tips: माना जाता है कि घर का वास्तु सुख और समृद्धि से जुड़ा होता है. वास्तु नियमों का पालन करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है. लोग वास्तु की कुछ आसान टिप्स से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो.

वास्तु टिप्स वास्तु टिप्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

Vastu Tips: बहुत बार ऐसा होता है जब आप घर के बाहर होते हैं तो आपका मन बिल्कुल शांत रहता है और व्यवहार भी ठीक रहता है. लेकिन घर में घुसते ही मन अशांत हो जाता है या उदासी महसूस होने लगती है. साथ ही तनाव होने लगता है. घर का माहौल भी भारी-भारी सा लगने लगता है. इसका मतलब ऐसा माहौल होने पर समझ जाएं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है. यानी कि आपका बृहस्पति कमजोर है और घर की शुभता घट रही है. 

Advertisement

घर का वातावरण बनाएं सकारात्मक

ऐसी दशा में रोज शाम को घर में पूजा स्थान पर दीपक जलाएं. पूरे घर में गुग्गल की धूप और अगरबत्ती जलाएं. घर में पवित्रता लाएं. गायत्री मंत्र सुनना चाहिए. विष्णु सहस्त्रनाम को सुनना चाहिए. सुबह और शाम भगवान की आराधना करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो सकती है. 

इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खराब हो

अगर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बार बार खराब हो जाता है या बल्ब, ट्यूब लाइट बार बार फ्यूज हो जाती हो तो इसका मतलब घर का राहु खराब है. इसके साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. 

ऐसी दशा में घर के मुख्य स्थानों पर लाल स्वास्तिक लगा दें. कमरे के दरवाजों के बाहर लाल स्वास्तिक लगा दें या इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर स्वास्तिक लगा दें. साथ ही घर में गंदगी इकट्ठा ना होने दें. कोशिश करें की घर साफ सुथरा रहे. 

Advertisement

घर में बार बार झगड़ा होना

अगर घर में बिना किसी कारण झगड़ा होता हो. वाद विवाद इतना बढ़ जाता हो कि रिश्ते टूटने की नौबत आ जाती हो. घर के सदस्यों में मन मुटाव बढ़ रहा हो तो इसका मतलब परिवार के लिए मंगल की स्थिति बेहतर नहीं है. 

इसके लिए ऐसे घर में रहिए जहां पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था हो. साथ ही शनिवार की शाम को घर के सभी लोग मिलकर सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी की पूजा जरूर करें. या सुबह और शाम दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. इससे भी घर में हो रहे झगड़े कम हो जाएंगे. साथ ही घर में लाल रंग की चीजों का इस्तेमाल भी कम करें. 

घर में कोई न कोई बीमार रहता हो

अगर घर में हमेशा कोई ना कोई बीमार रहता हो. साथ ही घर की आय दवाइयों में जा रही हो. बिना किसी कारण के लोग बीमार ही रहते हों. ऐसी दशा में समझ जाएं कि घर में सूर्य का प्रभाव कमजोर है. 

सूर्य के प्रभाव को ठीक करने के लिए रोज सुबह घर में गायत्री मंत्र का बोल बोलकर 108 बार जाप करना चाहिए. गायत्री मंत्र की ध्वनि घर में गूंजनी चाहिए. दोनों समय भोजन बनने के बाद पहले भगवान को भोजन समर्पित करें. इससे घर में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

Advertisement

घर में सुख शांति के लिए करें ये उपाय

1. घर में ठीक तरीके से साफ सफाई रखनी चाहिए. कोशिश कीजिए कि घर का पुराना सामान घर से बाहर उठाकर फेंक दें. साथ ही घर से अनुपयोगी वस्तुएं भी हटा दें. 

2. ऐसे घर में रहने का प्रयास करें जहां पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश आता हो. कम से कम 10 मिनट के लिए घर पर सूर्य की किरण पड़ती हो. माना जाता है कि दिन का उजाला और सूर्य की किरण सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है. 

3. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के कोण बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं. साथ ही घर के रंग भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. आप चाहे तो घर के रंगों से इन आकारों को बदल सकते हैं. 

4. घर में सात्विक भोजन करें. कम से कम सुबह और शाम भगवान की उपासना करें. दीपक जलाएं और भगवान से प्रार्थना करें कि उनकी कृपा सभी पर बनी रहे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement