Advertisement

Vastu Tips for cars: गाड़ी में जरूर रखनी चाहिए ये 8 शुभ चीजें, नकारात्मकता होगी दूर, हर संकट से होगा बचाव

Vastu tips/feng shui tips for car: कार के अंदर का वास्तु को सही रखने से उसमें सवार व्यक्ति हमेशा सुरक्षित रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं. आपकी कार आपके लिये लकी साबित हो इसके लिए कार के अंदर कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे कार में सवार व्यक्ति पर आने वाले संकट टल जाते हैं.

वास्तु के अनुसार कार में कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए वास्तु के अनुसार कार में कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • कार में बढ़ाएं सकारात्मक ऊर्जा
  • वास्तु के अनुसार सजाएं कार
  • दूर होंगी आने वाली मुश्किलें

आज के जमाने लगभग हर किसी के पास कार होती है. कार अब सिर्फ स्टेटस की बात नहीं बल्कि जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. कार खरीदते समय लोग कुछ बातों पर बहुत ध्यान देते हैं जैसे कि इसका रंग, नंबर, कंपनी या किसी खास दिन या समय पर खरीदने जैसी बातें. हालांकि, कार खरीदने के बाद लोग कई छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में कुछ खास चीजें जरूर रखनी चाहिए. इससे नकारात्मकता दूर होती है और आने वाला संकट कट जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें. 

Advertisement

भगवान की मूर्तियां- ज्यादातर लोग अपनी कार में देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां रखते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार गणपति की छोटी मूर्ति रखना सबसे शुभ होता है. गणेश भगवान का संबंध केतु से होता है. ऐसा माना जाता है कि गणपति दुर्घटनाओं से बचाते हैं और राह में आने वाली सारे विघ्न दूर करते हैं. इसी तरह कार में हवा में झूलते भगवान हनुमान की मूर्ति लगाना भी शुभ माना जाता है. ये विपत्तियों से बचाते हैं और बुरे प्रभावों को दूर करते हैं.

काला कछुआ- अपनी कार में एक काले रंग का छोटा कछुआ जरूर रखें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और पॉजिटिव एनर्जी जरूर बढ़ाता है. कार के अंदर अच्छा संगीत बजाने से भी नकारात्मकता दूर होती है.

चाइनीज सिक्के- कार में सुनहरे रंग के चाइनीज सिक्के लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ये कार की डिजाइन, रंग. इंटीरियर और साइज के बीच एक संतुलन बनाए रखता है और नकारात्मकता को दूर करता है.

Advertisement

 

एसेंशियल ऑयल- कार में एसेंशियल ऑयल की एक छोटी शीशी रखें. ये मूड को अच्छा रखने के साथ आराम और एनर्जी का एहसास कराती है. एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर के जरिए कार में हमेशा भीनी-भीनी सुगंध आती रहती है.

सेंधा नमक- कार की सीट के नीचे एक अखबार बिछाकर उस पर सेंधा नमक और बेंकिग सोडा मिलाकर रखें. अगले दिन इस अखबार को बदल दें. ऐसा माना जाता है कि ये नकारात्मक ऊर्जा को सोखने का काम करता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में नियमित रूप से सेंधा नमक और बेकिंग सोडा रखने से कार का इंटीरियर हमेशा अच्छा रहता है.

नेचुरल स्टोन- कार के डैशबोर्ड में कुछ नेचुरल स्टोन या फिर क्रिस्टल रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ये पृथ्वी तत्व के साथ एक मजबूत संबध बनाते हैं और कार को हमेशा सुरक्षित रखते हैं.

तिब्बती झंडे- तिब्बती झंडे समृद्धि के प्रतीक होते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में इन्हें लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. हवा में उड़ते समय ये अपने चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा बनाने का काम करते हैं. ये दिखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं.

पानी की बोतल- कार में हमेशा पानी की बोतल रखें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, जल तत्व हमेशा स्पष्टता और विचारों का प्रतिनिधित्व करता है. ये मन की जागरुकता को सुधार कर सौभाग्य को बढ़ाने का काम करता है. पानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा कार के अंदर आने वाले नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है.

Advertisement

कार से दूर करें ये चीजें- अपनी कार से सभी टूटी-फूटी और अव्यवस्थित चीजों को दूर कर दें. कार की खिड़कियां, कार्पेट और सीट को हमेशा साफ रखें. वास्तुशास्त्र के अनुसा,र कार व्यवस्थित रखने से कार चलाने वाला दिमाग हमेशा शांत रहता है और वो हमेशा ऊर्जावान महसूस करता है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement