
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को काफी शुभ माना गया है. मनी प्लांट को धन का पौधा बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि अगर घर में मनी प्लांट लगा लें तो कभी धन की समस्या नहीं आती है. जहां मनी प्लांट लगा होता है, वहां कंगाली चौखट से बाहर रहती है. हालांकि, मनी प्लांट लगाने से पहले उसकी दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. अगर दिशा ठीक है तो मनी प्लांट लगाने से शुभ फल मिलते हैं, लेकिन दिशा गलत है तो कई बार लाभ नहीं भी मिलता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है. इसकी जगह मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
दरअसल, घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिशा में आप मनी प्लांट को लगाते हैं तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है. कभी धन संकट नहीं आते हैं. घर में खुशहाली बनी रहती है.
कभी न करें यह गलतियां
मनी प्लांट को लगाते समय कुछ गलतियों को कभी नहीं करना चाहिए. हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपके मनी प्लांट की बेल जमीन न छू रही हो. ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर ही जाती हुई होनी चाहिए.
वहीं अगर घर में बरकत बनाए रखना चाहते हैं तो घर में रखे मनी प्लांट के पौधे का खास ध्यान रखना काफी जरूरी है. मनी प्लांट के पौधे को कभी सूखने नहीं देना चाहिए. अगर इसके पत्ते सूख गए हैं या पीले पड़ गए हैं तो उन्हें तुरंत अलग कर देना चाहिए. सूखा हुआ मनी प्लांट दुर्भाग्य का प्रतीक होता है.