Advertisement

Vastu Tips: इंसान को बदनसीब बना सकती हैं घर में खराब पड़ी ये चीजें, कभी न करें इग्नोर

Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि किचन-बाथरूम के नल या ट्यूब लाइट और बल्ब अगर यूं ही बार-बार खराब हो जाते हैं तो इसे सामान्य समझने की भूल न करें. घर में ऐसी चीजों का बिगड़ना ग्रह दोष से जुड़ी समस्याओं को दर्शाता है.

इंसान को बदनसीब बना सकती हैं घर में खराब पड़ी ये चीजें, कभी न करें इग्नोर (Photo: Getty Images) इंसान को बदनसीब बना सकती हैं घर में खराब पड़ी ये चीजें, कभी न करें इग्नोर (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Vastu Tips: घर में बिजली के उपकरण और पानी के नल खराब होना बड़ी सामान्य सी बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन-बाथरूम के नल या ट्यूब लाइट और बल्ब अगर बार-बार खराब होते रहें तो इन्हें सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. घर में ऐसी चीजों का बिगड़ना ग्रह दोष से जुड़ी समस्याओं को दर्शाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी चीजों के खराब होने का क्या मतलब होता है.

Advertisement

इलेक्ट्रिकल सामान खराब होना
अगर घर में इलेक्ट्रिकल के सामान लगातार खराब हो जाते है. या बल्ब और ट्यूब लाइट बार बार फ्यूज हो जाती है तो ये राहु से जुड़ी समस्या है. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. वाहन चलाते वक्त आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. ऐसी दशा में घर में मुख्य स्थानों पर लाल स्वस्तिक लगा दें और गंदगी इकट्ठा न होने दें.

बाथरूम किचन के नल खराब होना
जल मुख्य रूप से चन्द्रमा और शुक्र से संबंध रखता है. कुछ मात्रा में इसका संबंध मंगल से भी होता है. अगर घर के किचन, बाथरूम या अन्य किसी जगह लगे नल से पानी टपकता है तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है. घर में सिंक या बाथरूम के नल से टपकती पानी की बूंद-बूंद में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में पानी का व्यर्थ होना या बहना अच्छा नहीं माना जाता है. यह फिजूलखर्ची बढ़ने का संकेत देता है.

Advertisement

घर में बात-बात पर झगड़ा
अगर घर में बार-बार बिना किसी कारण झगड़ा होता है. वाद-विवाद इतना बढ़ जाता हो कि रिश्ते टूटने की नौबत आ जाती है. सदस्यों में मनमुटाव बढ़ रहा है तो समझ लीजिए कि आपके परिवार के लिए मंगल की स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसी स्थिति में घर के सदस्यों को तनाव घेरे रहता है. इसके लिए घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें.

घर में कोई न कोई बीमार
अगर घर में कोई न कोई बीमार रहता है. घर का सारा पैसा दवाइयों पर खर्च हो रहा है. बिना किसी कारण के लोग बीमार हो रहे हैं तो समझ लीजिए कि घर में सूर्य का प्रभाव कमजोर है. ऐसी स्थिति में नित्य प्रातः घर में गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें. दोनों समय भोजन बन जाने के बाद पहले भगवान को समर्पित करें. फिर ग्रहण करें.

मन उदास रहना
अगर घर में घुसते ही आपका मन अशांत हो जाता है. घर का माहौल भारी-भारी सा लगता हो तो समझ लीजिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा भरी पड़ी है. आपकी बृहस्पति कमजोर है और घर में शुभ अंश घट रहा है. ऐसी दशा में रोज शाम को घर में पूजा स्थान पर दीपक जलाएं. पूरे घर में गुग्गल कि धूप या अगरबत्ती जलाएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement