Advertisement

Vastu Tips: बेडरूम से जुड़े ये 5 वास्तु दोष कर सकते हैं बर्बाद, धन लाभ के लिए करें ये बदलाव

Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से घर के बेडरूम में शुक्र और चन्द्रमा का प्रभाव होता है. इस स्थान में गड़बड़ी होने से घर में अशांति होती है. पति-पत्नी के बीच अलगाव की नौबत आ जाती है. रिश्तों में दरार पड़ने लगती है.

बेडरूम से जुड़ी ये 5 गलतियां इंसान को कर सकती हैं बर्बाद (Photo: Getty Images) बेडरूम से जुड़ी ये 5 गलतियां इंसान को कर सकती हैं बर्बाद (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

Vastu Tips: घर का बेडरूम आराम करने का प्रमुख स्थान होता है. क्या आप जानते हैं कि यहां से घर की सुख-शांति को भी नियंत्रित किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से घर के बेडरूम में शुक्र और चन्द्रमा का प्रभाव होता है. इस स्थान में गड़बड़ी होने से घर में अशांति होती है. पति-पत्नी के बीच अलगाव की नौबत आ जाती है. रिश्तों में दरार पड़ने लगती है. आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में बेडरूम से जुड़ी किन बड़ी गलतियों के बारे में बताया गया है.

Advertisement

क्या होनी चाहिए बेडरूम की दिशा?
घर के बेडरूम के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है. इसके अलावा पश्चिम दिशा का भी प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन बेडरूम की दिशा उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व में न हो तो अच्छा होगा. इससे दांपत्य जीवन में मुश्किलें आने की संभावना बढ़ जाती है. पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं. उत्तर-पश्चिम का बेडरूम भी अक्सर जीवन में धन का नुकसान और तनाव लेकर आता है.

बेडरूम में पलंग रखने के नियम
बेडरूम में पलंग पूर्व-पश्चिम या उत्तर-दक्षिण की ओर होना चाहिए. इंसान का सिर सोते समय हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रहना चाहिए. हालांकि गेस्ट रूम के बेड का सिरहाना पश्चिम हो सकता है. बेडरूम का पलंग लकड़ी का हो तो सर्वोत्तम होगा. लोहे या धातु का पलंग बहुत अच्छा नहीं होता है. पलंग आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए. गोल पलंग बिलकुल न रखें. पलंग के नीचे जूते चप्पल और सामान न रखें.

Advertisement

कैसा हो बेडरूम की दीवारों का रंग
बेडरूम की दीवारों पर डार्क कलर बिल्कुल न रखें. पिंक, क्रीम, हल्का हरा रंग सर्वोत्तम माना जाता है. बेड के सामने शीशा बिलकुल न हो. यहां तक कि बेडरूम में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक के सामान भी न रखें. कूड़ा पात्र, मंदिर और पूर्वजों के चित्र भी बेडरूम में नहीं होने चाहिए. बेडरूम में हल्की सुगंध का प्रयोग भी लाभदायक होता है. बेडरूम में नमक का पोंछा जरूर लगाएं.

बेडरूम में वास्तु दोष के उपाय
अगर आपके बेडरूम की दिशा उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व है तो यहां समुद्री नमक या कपूर के क्रिस्टल का एक कटोरा जरूर रखें. उत्तर-पूर्व की ओर मुख वाले बेडरूम की दीवारों को सफेद या पीले रंग से रंगवाएं. यहां लैवेंडर की खुशबू आर्थिक मोर्चे पर लाभ और दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाती है. आप बेडरूम के उत्तर-पश्चिम कोने में चंद्र यंत्र को रखकर भी वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement