
Vijaya Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. विजया एकादशी का व्रत आज 27 फरवरी दिन रविवार फाल्गुन माह की एकादशी तिथि को रखा जाएगा. फाल्गुन मास में दो एकादशी हैं. पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में यानि आज है, जिसे विजया एकादशी कहते हैं. वहीं दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में पड़ेगी जिसे आमलकी एकादशी कहा जाता है. विजया एकादशी पर इस बार भगवान विष्णु की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग में होगी.
विजया एकादशी पूजा शुभ मुहूर्त
विजया एकादशी व्रत-27 फरवरी, 2022 दिन रविवार
विजया एकादशी पारणा मुहूर्त- 28 फरवरी, 2022 दिन सोमवार सुबह 06 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक.
विजया एकादशी पर दो विशिष्ट योग
विजया एकादशी पर दो शुभ योगों का संयोग बन रहा है. पहला प्रयोग है सर्वार्थ सिद्धि योग और दूसरा है त्रिपुष्कर योग. यह दोनों ही योग 27 फरवरी को सुबह 8 बज कर 49 मिनट पर शुरू हो जाएंगे और अगले दिन जहां सर्वार्थ सिद्धि योग 6 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगा वहीं त्रिपुष्कर योग 5 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
विजया एकादशी व्रत नियम