
Weekly Rashifal: अगस्त माह का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. ये सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास है क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत चौथे सावन के सोमवार, चौथे मंगला गौरी व्रत, सिंह संक्रांति, श्रावण पुत्रदा एकादशी से होने जा रही है. इस सप्ताह मिथुन, कर्क, कन्या, तुला और मकर में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- ये सप्ताह स्वास्थ्य के और आपके काम के लिए शुरुआत में बहुत अच्छा नहीं है. ऑफिस में लापरवाही करने से बचें. इस सप्ताह में धैर्य बनाए रखें. प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो सोच समझकर निर्णय लें.
2. वृष- मेहनत थोड़ी कम होगी जिससे काम का प्रेशर थोड़ा घटेगा. वाहन भवन आदि का फायदा हो सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. सेहत की दिक्कत होती है तो उसको टालें नहीं.
3. मिथुन- मिथुन वालों का बहुत दिनों से चल रहा तनाव समाप्त होगा. करियर और धन का मामला भी अच्छा रहेगा. परिवार, संतान, करियर की चिताएं समाप्त होंगी. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का सही समय है. सप्ताह के अंत में चोट चपेट पर ध्यान दें.
4. कर्क- सप्ताह की शुरुआत तनाव रहेगा. लेकिन बाद में तनाव कम होगा और धन की प्राप्ति होगी. करियर की समस्याएं हल होंगी. संतान प्राप्ति को लेकर अच्छी खबर भी आ सकती है.
5. सिंह- ये सप्ताह सेहत के मामले में अच्छा नहीं है. बेवजह का तनाव न लें. बेवजह के पैसे का खर्च बीमारियों में दौड़ भाग का तनाव रहेगा. करियर के मामले में लापरवाही न करें. पैसे के मैनेजमेंट पर थोड़ा ध्यान दें.
6. कन्या- तुला वालों को इस सप्ताह बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. धन की प्राप्ति हो सकती है. यात्राओं के संकेत भी मिल रहे हैं. सम्मान का लाभ होगा. सेहत का थोड़ा ख्याल रखना होगा.
7. तुला- तुला वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. चिताएं समाप्त होंगी और नए काम की तरफ बढ़ेंगे. शत्रु और विरोधी कम होंगे. तनाव घटेगा और पैसा आएगा. शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
8. वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा सा तनाव दिख रहा है. लेकिन, ये सप्ताह घर में खुशियां लेकर आ रहा है. संपत्ति और धन का फायदा हो सकता है. घर में मंगल कार्य होने की संभावना बन रही है. करियर में नया काम करने के मौके मिल सकते हैं.
9. धनु- सप्ताह की शुरुआत मध्यम होगी. बेवजह की तनाव परेशान कर सकता है. साथ ही परिवार का माहौल बिगड़ सकता है. ऑफिस की स्थितियां खराब हो सकती हैं. आने वाला समय आपका बहुत अच्छा है.
10. मकर- चिंताएं समाप्त होंगी. धन का लाभ होगा. करियर में फायदा होता दिख रहा है. यात्राओं के अच्छे योग भी बन रहे हैं. कीमती चीजों को संभाल कर रखें. आकस्मिक दुर्घटना संभावना बन सकती है.
11. कुंभ- ये सप्ताह आपके लिए काफी बेहतर है. करियर और धन का मामला बहुत अच्छा है. करियर में बढ़िया सफलता प्राप्ति भी होगी. सप्ताह में मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी. संपत्ति का फायदा भी जरूर हो सकता है.
12. मीन- सप्ताह की शुरुआत तनाव के साथ हो रही है. नौकरी में नई शुरुआत, नया प्रमोशन हो सकता है. इंक्रीमेंट हो सकता है. जीवन में रिश्तों की प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है. ऑफिस के काम में लापरवाही न करें.