
Weekly rashifal 2023: 30 अक्टूबर यानी आज से नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. इस सप्ताह की शुरुआत राहु-केतु के महागोचर से हो रही है. इसी दिन राहु मेष राशि से मीन और केतु तुला राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. नया सप्ताह 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह वृष, कन्या और मकर के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- सेहत में सुधार होगा. संपत्ति की समस्या हल होगी. आर्थिक लाभ होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 5 है.
वृष- मानसिक चिंता हो सकती है. यात्रा में सावधानी रखें. करियर में सफलता मिलेगी. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 7 है.
मिथुन- परिवार की समस्या हल होगी. आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. चोट चपेट से बचें. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 4 है.
कर्क- धन लाभ के योग हैं. नौकरी में परिवर्तन होगा. मानसिक स्थिति में सुधार होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 1 है.
सिंह- आकास्मिक धन लाभ हो सकता है. संपत्ति लाभ के योग हैं. करियर की स्थिति थोड़ी गड़बड़ रह सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 9 है.
कन्या- मानसिक चिंताएं हो सकती हैं. परिवार में विवाद हो सकता है. दोपहर बाद स्थिति में सुधार होगा. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग केसरिया और लकी नंबर 6 है.
तुला- धन की स्थिति ठीक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. काम टालने से बचें. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 5 है.
वृश्चिक- दिन भर दौड़ भाग रहेगी. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 4 है.
धनु- मानसिक समस्याएं हल होंगी. नौकरी में कुछ बदलाव होगा. काफी व्यवस्था रहेगी. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 3 है.
मकर- मानसिक तनाव हो सकता है. परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. आकास्मिक धन लाभ के योग हैं. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 6 है.
कुंभ- आकस्मिक यात्रा के योग हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी. पारिवारिक विवादों से बचाव करें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग संतरी और लकी नंबर 8 है.
मीन- डूबा या फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. स्थान परिवर्तन के योग हैं. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 2 है.